27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी मिलों की तिजोरी में बंद है किसानों की कमाई

गोपालगंज : गन्नांचल के रूप मे प्रसिद्ध जिले के किसानों की खास्ता हाल है. आखिर किसान किससे फरियाद करे. उनके साल भर की गाढ़ी कमाई चीनी मिलों की तिजोरी में बंद है. इस वर्ष गन्‍नों की पेराई के 70 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक चीनी मिलें नहीं कर पायी है. जबकि पूर्व से 25 […]

गोपालगंज : गन्नांचल के रूप मे प्रसिद्ध जिले के किसानों की खास्ता हाल है. आखिर किसान किससे फरियाद करे. उनके साल भर की गाढ़ी कमाई चीनी मिलों की तिजोरी में बंद है. इस वर्ष न्‍नों की पेराई के 70 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक चीनी मिलें नहीं कर पायी है.

जबकि पूर्व से 25 लाख से अधिक का बकाया मिलों के पास अटका हुआ है. किसान चक्कर लगातेलगाते थक चुके हैं. धान की रोपनी शुरू हो गयी है और इसके लिए किसान महाजन से कर्ज लेने को विवश हैं. सिधवलिया के भारत सुगर मिल में 2385.57 लाख, गोपालगंज के विष्णु सुगर मिल में 8221.848 लाख तथा सासामुसा सुगर वर्क मिल में 4550.46 लाख रुपये बकाया है.

पूर्व के वर्षो का बकाया भी 25 लाख से ऊपर है. एक मई को सेवा यात्रा के दौरान सिधवलिया में मिल में नयी प्रणाली का उद्घाटन करने के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की मांग पर यथाशीघ्र भुगतान कराने की घोषणा की थी.

लेकिन यहां मुख्यमंत्री की घोषणा भी किसानों के दर्द पर मरहम नहीं लगा पायी. साल भर खेतों में मेहनत एवं खर्च करने के बाद भी किसान अपनी ही कमाई लेने के लिए परेशान हैं.

अब किसानों की निगाहें जिले के प्रभारी मंत्री सह गन्ना मंत्री बने अवधेश प्रसाद कुशवाहा की फटकार पर चीनी मिलों ने भुगतान आरंभ किया है. जिला गन्ना पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के पहले चीनी मिलों को भुगतान कर देने का आदेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें