गोपालगंज. प्रधान डाकघर में फर्जीवाड़ा कर ग्राहक को फर्जी पासबुक देकर 10.50 लाख की राशि हजम कर ली गयी. पीडि़त ग्राहक ने महीनों विभाग में चक्कर लगाने के बाद नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें प्रधान डाकपाल को अभियुक्त बनाया गया है.
बता दंे कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के अवधेश वर्मा सेवानिवृत्त होकर आये और एक साल पहले 10.50 लाख रुपये प्रधानडाक घर में जमा कर दिये. राशि जमा होने की पासबुक लेकर घर चले गये. अगस्त, 2014 में अपनी जमा राशि से पैसा निकालने पहुंचे, तो पता चला की उनका पासबुक फर्जी है.
महीनों तक विभाग का चक्कर लगाने के बाद अंतत: अवधेश वर्मा विभाग में वरीय अधिकारियों को भी शिकायत की. इस शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो शनिवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. वही इस फर्जीवाड़ा में शामिल डाक विभाग के अधिकारियों की मुश्किलंे बढ़ गयी हैं.