कुचायकोट: उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमैनी मुहब्बत में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सुचित सिहं की अध्यक्षता में हुई .विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के नहीं होने से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी नहीं मिल पाती हैं .बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिये शारीरिक शिक्षक की बहाली जरूरी हैं .
इसको उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का जिम्मा समिति के अध्यक्ष को दिया गया . बैठक में सरोज सिंह,रामबच्चन कुंवर , महिमा राय ,रामनिवास मांझी सहित अनेकों लोग उपस्थिति थे.