संवाददाताविजयीपुरविजयीपुर थाना क्षेत्र के सभी चिमनियों के नजदीक अवैध शराब का धंधा बेखौफ जारी है. स्थानीय पुलिस ने कई बार छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन धंधा अभी भी बदस्तूर जारी है. सरकारी विभाग को इसकी सूचना तो मिलती है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. जिला मुख्यालय से दूर एवं यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण कारोबारियों का संबंध उत्तर प्रदेश से भी है. छापेमारी करने के बाद कुछ दिन तक तो धंधा बंद रहता है, लेकिन थोड़े ही दिन बाद धंधा फिर शुरू हो जाता है. थाना क्षेत्र के मझवलिया बाजार, नवका टोला, सबैया, महुंवआं एवं पगरा बाजार सहित खनुआ नदी के किनारे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. कुछ जगहों पर होटल में तथा गुमटी में रख कर भी शराब बेचा जा रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताविक इधर कुछ महीनों से विजयीपुर में अवैध शराब का कारोबार लगभग बंद है. विजयीपुर पुलिस द्वारा पिछले कई माह से अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, लेकिन पूरे क्षेत्र में आज भी खुलेआम अवैध शराब का धंधा हो रहा है. सुत्र बताते हैं कि पुलिस की गस्ती गाड़ी भी उन रास्तों से होकर गुजरती है, जहां ये धंधा चलता है. विजयीपुर के लोगों ने जिला प्रशासन से इस धंधे पर रोक लगाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
विजयीपुर में अवैध शराब का कारोबार चरम पर
संवाददाताविजयीपुरविजयीपुर थाना क्षेत्र के सभी चिमनियों के नजदीक अवैध शराब का धंधा बेखौफ जारी है. स्थानीय पुलिस ने कई बार छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन धंधा अभी भी बदस्तूर जारी है. सरकारी विभाग को इसकी सूचना तो मिलती है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. जिला मुख्यालय से दूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement