सदर अस्पताल में बैलगाड़ी से पहुंचा मरीज एंबुलेंस जाने के लिए दियारे में नहीं है साधन फोटो न. 1संवाददाता, गोपालगंज यह दियारा का एंबुलेंस है जनाब! यह बाढ़ ही नहीं सामान्य दिनों में भी लोगों की जिंदगी बचाता है. इसका जीता-जागता उदाहरण मंगलवार को उस वक्त दिखा जब दर्द से कराह रहे मरीज को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. अजीबो-गरीब दृश्य देख लोग हैरत में पड़ गये. बैल गाड़ी से आनन-फानन में महिला मरीज को इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सदर प्रखंड के मशानथाना गांव में ध्रुप भगत की पत्नी पानमती देवी का ऑपरेशन हुआ था. मंगलवार की सुबह अचानक दर्द की शिकायत मिली. परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दिया. लेकिन, सड़क नहीं होने के कारण दियारा में वाहन नहीं पहुंच सकी. परिजनों ने बिना विलंब किये बैल गाड़ी निकाली और महिला को लेकर अस्पताल पहुंच गये. इस प्रकार महिला की जान दियारे की एंबुलेंस ने बचा लिया. चिकित्सकों ने भी परिजनों के जज्बे की सराहना की. पूरे दिन सदर अस्पताल में दियारे की एंबुलेंस की चर्चा होती रही. गांव में नहीं जा पाती एंबुलेंस मेरे में बलुआ रेत वाली सड़क है. सड़क से होकर वाहन नहीं गुजरती है. ऐसी स्थिति में बाढ़ हो या सामान्य मौसम, मरीजों को लाने के लिए बैल गाड़ी ही एकमात्र सहारा है.धु्रप साह, मरीज के परिजन ग्रामीणों के जज्बे काबिले तारीफ महिला दर्द से कराह रही थी. परिजन एंबुलेंस का इंतजार किये बिना बैल गाड़ी से मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां महिला का इलाज हुआ. वाकई ग्रामीणों के जज्बे काबिले तारीफ हैं.डॉ पीसी सिन्हा, चिकित्सक, सदर अस्पताल
BREAKING NEWS
दियारे के एंबुलेंस ने बचायी महिला की जान
सदर अस्पताल में बैलगाड़ी से पहुंचा मरीज एंबुलेंस जाने के लिए दियारे में नहीं है साधन फोटो न. 1संवाददाता, गोपालगंज यह दियारा का एंबुलेंस है जनाब! यह बाढ़ ही नहीं सामान्य दिनों में भी लोगों की जिंदगी बचाता है. इसका जीता-जागता उदाहरण मंगलवार को उस वक्त दिखा जब दर्द से कराह रहे मरीज को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement