साइकिल व पोशाक के लिए जरूरत के अनुसार मिलेगा पैसा मानव संसाधन विकास विभाग ने अधिकारियों को दिये निर्देश संवाददाता. गोपालगंज . अब साइकिल व पोशाक राशि वितरण करने के लिए पैसा शिक्षा समिति के खाते में नहीं भेजा जायेगा. स्कूलों में आयोजित कैंप के दिन राशि कैश मिलेगी. शिक्षा विभाग के अधिकारी आवश्यकता के अनुसार राशि मुहैया करायेंगे. मानव संसाधन विकास विभाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीओ, डीसीसी सहित सभी पदाधिकारियों को सूचना दी है. इसके पहले कैंप में छात्रों के बीच राशि वितरण के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी जाती थी. महज 50 हजार रुपये विभाग की ओर से आवंटित किये जाते थे. जबकि छात्रों की संख्या के अनुरूप अधिक राशि की आवश्यकता पड़ती थी. राशि के अभाव में विद्यालय में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राशि नकद भुगतान करने का निर्देश दिया है. 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक सभी विद्यालयों में कैंप आयोजित कर पोशाक, साइकिल तथा छात्रवृत्ति की राशि का छात्र – छात्राओं के बीच वितरण करना है. शिक्षा विभाग कैंप के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
अब खाते में नहीं, विद्यालय को मिलेगा कैश
साइकिल व पोशाक के लिए जरूरत के अनुसार मिलेगा पैसा मानव संसाधन विकास विभाग ने अधिकारियों को दिये निर्देश संवाददाता. गोपालगंज . अब साइकिल व पोशाक राशि वितरण करने के लिए पैसा शिक्षा समिति के खाते में नहीं भेजा जायेगा. स्कूलों में आयोजित कैंप के दिन राशि कैश मिलेगी. शिक्षा विभाग के अधिकारी आवश्यकता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement