डीएम ने बुलायी सलाहकार समिति की बैठकपरिवहन विभाग के निर्देश पर होगा भाड़े का निर्धारणसंवाददाता, गोपालगंजजिला प्रशासन यात्री किराये का निर्धारण करेगा. जिले में व्यावसायिक वाहनों के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराये की वसूली को देखते हुए बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने भाड़ा निर्धारण नियमावली बनायी है. परिवहन विभाग की नयी किराया निर्धारण नियमावली को प्रभावी किये जाने को लेकर डीएम कृष्ण मोहन ने 22 दिसंबर को सलाहकार समिति की बैठक बुलायी है. इसके तहत जिला मुख्यालय से होकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों एवं प्रमुख बाजारों की ओर जानेवाले व्यावसायिक वाहनों के यात्री किराये का निर्धारण किया जायेगा, ताकि यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन करने में अधिक किराये का भुगतान करना नहीं पड़े. बैठक में अपर समाहर्ता जय नारायण झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, मोटर यान निरीक्षक निशांत कुमार, जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिंह के अलावा जिला मुख्यालय के गण्यमान्य लोग भी शामिल होंगे.
जिला प्रशासन करेगा यात्री किराये का निर्धारण
डीएम ने बुलायी सलाहकार समिति की बैठकपरिवहन विभाग के निर्देश पर होगा भाड़े का निर्धारणसंवाददाता, गोपालगंजजिला प्रशासन यात्री किराये का निर्धारण करेगा. जिले में व्यावसायिक वाहनों के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराये की वसूली को देखते हुए बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने भाड़ा निर्धारण नियमावली बनायी है. परिवहन विभाग की नयी किराया निर्धारण नियमावली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement