-पेंशनर स्थापना दिवस मनापेंशनरों ने उठायीं समस्याएं फोटो न.15- पेंशनरों की बैठक में उपस्थित जिले के वरिष्ठ नागरिक.संवाददाता, गोपालगंजशहर के जादोपुर रोड में अवस्थित जिला पेंशनर समाज भवन के परिसर में बुधवार को पेंशनर स्थापना दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्थापना दिवस के मौके पर पेंशनर समाज के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया. डीएम ने पेंशनर स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनर अलग-अलग विभागों में लंबी अवधि तक सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं. इन पेंशनरों के योगदान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बैंक सहित कई विभागों में रहा होगा. आज हम सभी को इन्हें बेहतर सुविधा मुहैया करानी होगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पेंशनरों की हर संभव मदद करेगा. पेंशनरों को विशेष सुविधा दी जायेगी. स्थापना दिवस को समाज के जिलाध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद तिवारी, सचिव केदारनाथ दूबे, धर्मनाथ तिवारी, श्रीनिवास सिंह, शेषनाथ तिवारी, माधव दूबे आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर सिविल सर्जन विभेष प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, जिला नजारत उपसमाहर्ता मो वसीम सहित कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में पेंशनर मौजूद थे.
पेंशनरों को मिलेगी विशेष सुविधा : डीएम
-पेंशनर स्थापना दिवस मनापेंशनरों ने उठायीं समस्याएं फोटो न.15- पेंशनरों की बैठक में उपस्थित जिले के वरिष्ठ नागरिक.संवाददाता, गोपालगंजशहर के जादोपुर रोड में अवस्थित जिला पेंशनर समाज भवन के परिसर में बुधवार को पेंशनर स्थापना दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन डीएम कृष्ण मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्थापना दिवस के मौके पर पेंशनर समाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement