24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूं ही नही फूटा था उपभोक्ताओं का आक्रोश

जले हुए ट्रासफार्मर बदलवाने के लिए परेशान थे ग्रामीण तोड फोड के बाद आनन फानन में गांव के लिए आवंटित किया गया ट्रासफार्मर तोड फोड की घटना को लेकर जिला प्रशासन हुआ गंभीर फोटो नं 43,44संवाददाता.गोपालगंज बिजली विभाग में उपभोक्ताओं का आक्रोश यूं ही नही फूटा था. जले हुए ट्रासफार्मर को बदलावाने के लिए छह […]

जले हुए ट्रासफार्मर बदलवाने के लिए परेशान थे ग्रामीण तोड फोड के बाद आनन फानन में गांव के लिए आवंटित किया गया ट्रासफार्मर तोड फोड की घटना को लेकर जिला प्रशासन हुआ गंभीर फोटो नं 43,44संवाददाता.गोपालगंज बिजली विभाग में उपभोक्ताओं का आक्रोश यूं ही नही फूटा था. जले हुए ट्रासफार्मर को बदलावाने के लिए छह माह से गोपलामठ गांव के ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीण अधिकारियों के चक्क र लगा कर आजिज हो चुके थे. ग्रामीणों की माने तो ट्रासफार्मर बदलने के लिए 25 हजार की रिश्वत भी मांगी जा रही थी. पैसा नही देने पर विभाग और ठेकेदार मिल कर गांव वाले को परेशान कर रहे थे. जब उग्र उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस में तोड फोड की घटना को अंजाम दिया तो आनन फानन में बिजली विभाग ने गोपला मठ गांव में ट्रासफार्मर को आवंटित कर दिया. अगले दो दिनों के भीतर यहां ट्रासफार्मर लगाने की कार्रवाई भी पूरी हो जायेगी. सवाल यह है कि यह कार्रवाई पहले क्यो नही की गयी. तोडफोड के पूर्व अगर गांव में ट्रासफार्मर लगा होता तो निश्चित तौर पर ग्रामीण उग्र होकर तोड फोड की घटना को अंजाम नही देते. लाखों की क्षति होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की निद्रा टूटी और ट्रासफार्मर को लगाने की अनुमति भी मिल गयी.इससे पहले भी अक्सर पावर सब स्टेशन पर उग्र उपभोक्ताओं के द्वारा तोड फोड की घटना को अंजाम दिया गया था. इस बार कार्यपालक अभियंता के कार्यालय को ही निशाना बनाया गया. जिसमें कई बाबू और सहायक अभियंता की जान भी बाल बाल बची. उधर इस तोड फोड की घटना पर जिला प्रशासन भी काफी गंभीर हो उठा है. डीएम कृष्ण मोहन ने भी बिजली विभाग में हुए तोड फोड की घटना पर चिंता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें