* विद्युत कार्यालय पर हंगामा
मीरगंज : पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने तथा ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने के नाम पर ग्रामीणों द्वारा की गयी उगाही को लेकर जम कर हंगामा किया. सबरेजी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को मीरगंज के विद्युत सब -स्टेशन पर हंगामा कर गोपालगंज-सीवान मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है, वहीं लगाये गये ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने के नाम हजारों रुपये की वसूली की गयी, लेकिन आज तक तेल नहीं डाला गया, जिसके कारण लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है.
कुछ अवैध मिस्त्रियों के कारण गांव में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. ये मिस्त्री उपभोक्ताओं के तारों को विभिन्न फेजों में बदलते रहते हैं. उपभोक्ताओं को जब यह बताया गया कि विद्युत अधिकारी थावे में विद्युत तारों की मरम्मत करा रहे हैं, तो लोगों का काफिला थावे की ओर रवाना हो गया.
* ग्रामीणों की शिकायत प्राथमिकता के आधार पर दूर की जायेगी. वसूली करने की शिकायत लिखित रूप से मांगी जा रही है, ताकि उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
अरविंद कुमार, एसडीओ, मीरगंज