22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहरे ने फैलायी चादर, लोग परेशान

शीतलहर के कारण परेशान रहे बच्चेतीन दिन बाद हुआ सूर्य देव का दर्शनफोटो नं-1संवाददाता. गोपालगंज शीतलहर के बीच तीसरे दिन सूर्य का दर्शन हुआ.सुबह से शुरू हुआ कोहरा. शाम होते-होते गहरा गया.दिन में शहर के बाहरी इलाकों में ही इसका प्रकोप था, लेकिन शाम होते ही समूचा शहर पर कुहरे ने अपनी चादर तान दी. […]

शीतलहर के कारण परेशान रहे बच्चेतीन दिन बाद हुआ सूर्य देव का दर्शनफोटो नं-1संवाददाता. गोपालगंज शीतलहर के बीच तीसरे दिन सूर्य का दर्शन हुआ.सुबह से शुरू हुआ कोहरा. शाम होते-होते गहरा गया.दिन में शहर के बाहरी इलाकों में ही इसका प्रकोप था, लेकिन शाम होते ही समूचा शहर पर कुहरे ने अपनी चादर तान दी. शाम सात बजे तक दृश्यता शून्य हो गयी थी. इससे वाहन सड़क पर सरकते नजर आये. मौसम विभाग का अनुमान है कि आठ जनवरी तक कुहरा छाया रहेगा. इस बार दिसंबर के पहले सप्ताह में कोहरा छाने लगा है.शुक्रवार को हालांकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा. मगर सुबह से ही कोहरा छाया रहा. दोपहर 11 बजे के करीब हल्की धूप निकलने से मौसम में गरमी आयी. शाम पांच बजे के बाद बादल होने लगे. शाम 5.39 को सूर्यास्त के साथ ही अंधेरा छाने लगा. सात बजते-बजते कुहरे ने पूरे शहर को गिरफ्त में ले लिया. इससे वाहनों की रफ्तार लगभग थम सी गयी. रात 8.30 बजे कुछ देर के लिए कुहरा छंटा. इसके बाद एक बार फिर कुहरा छा गया. शाम गहराते ही बाजारों में छा जाता है सन्नाटा कुहासे के चलते देर रात तक गुलजार रहने वाले बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. कुहरे के कारण बाहर निकले लोग घर लौटने लगे. इसके चलते मौनिया चौक,बड़ी बाजार, मेन रोड,सब्जी मंडी में सन्नाटा पसर गया. घंटों देर से चलीं ट्रेनें कुहरे के चलते थावे-कप्तानगंज रूट पर ट्रेनें घंटों देरी से चलीं. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी शाम सात बजे के बाद आने वाली गाडि़यों में हुई. वहीं थावे स्टेशन पर भी ट्रेनें पांच से आठ घंटे देर से पहुंचीं. यहां भी यात्री परेशान रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें