22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते पर चलने को लेकर मारपीट, सात घायल

गोपालगंज : रास्ते पर चलने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. अन्य मारपीट की घटनाओं में तीन लोग सहित कुल सात लोग घायल हुए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भरती कराया गया है. मीरगंज थाने के कांधगोजी गांव के कमलाकांत तिवारी अपने गांव में […]

गोपालगंज : रास्ते पर चलने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. अन्य मारपीट की घटनाओं में तीन लोग सहित कुल सात लोग घायल हुए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भरती कराया गया है.

मीरगंज थाने के कांधगोजी गांव के कमलाकांत तिवारी अपने गांव में बने पगडंडीवाला रास्ता पकड़ कर जा रहे थे कि उनके ही गांव के अमित कुमार तिवारी अपने जांच अन्य लोगों के साथ शिक्षक हमला कर दिया एवं मारपीट कर घायल करने की सूचना मिलने पर तीन परिजन बचाने गये ,तो हमलावरों ने उनको भी घायल कर दिया. पीड़ित कमला तिवारी ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

वहीं थावे थाने के उदंतराय के बंगरा गांव निवासी मजिस्टर भगत एवं उनके पड़ोसी रघुनाथ गांव थाने के वीरवट गांव के रवैया खातून एवं उसके पड़ोसी अफताक आलम के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. रवेया खातून ने आफताब आलम पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है. घायल के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें