अब तक नहीं दिया गया शो कॉज का जवाबमानदेय के लिए भटक रहा कर्मीडीएम से सुना चुका है फरियाद संवाददाता. गोपालगंजउचकागांव अंचल में वरीय अधिकारियों के आदेश का असर नहीं है. यहां तक की शो कॉज का जवाब भी लगभग एक माह में नहीं दिया गया. प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर तत्काल सेवा के कार्यों के लिए शैलेंद्र राम कार्यपालक सहायक का नियोजन 20 जनवरी 2014 को हुआ था. लगभग छह माह तक कार्य करने के बाद भी इनके मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. 21 जुलाई 2014 तक के मानदेय भुगतान के लिए कार्यपालक सहायक अंचल अधिकारी से गुहार लगाते रहे. लेकिन, जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यपालक सहायक डीएम कृष्ण मोहन के दरबार में पहुंच कर शिकायत की. जिस मामले में कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता सह आरटीपीएस के नोडल पदाधिकारी जयनारायण झा ने अपने पत्रांक 358 दिनांक 24 अक्तूबर 2014 के द्वारा अंचल अधिकारी उचकागांव अंगद सिंह से जवाब तलब किया. अंचल अधिकारी के द्वारा अब तक अपना जवाब नोडल पदाधिकारी को नहीं भेजा गया है. अपने मानदेय भुगतान को लेकर कार्यपालक सहायक डीएम के जनता दरबार में फरियाद सुनाने पहुंचा . पता नहीं अपने मानदेय भुगतान के लिए उन्हें और कितने बार आवेदन देने पडंेगे. वही इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अंगद सिंह ने बताया कि शो कॉज का जवाब भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
यहां साहब के आदेश का नहीं है असर
अब तक नहीं दिया गया शो कॉज का जवाबमानदेय के लिए भटक रहा कर्मीडीएम से सुना चुका है फरियाद संवाददाता. गोपालगंजउचकागांव अंचल में वरीय अधिकारियों के आदेश का असर नहीं है. यहां तक की शो कॉज का जवाब भी लगभग एक माह में नहीं दिया गया. प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर तत्काल सेवा के कार्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement