24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल लगेगा प्रखंडस्तरीय शिक्षक नियोजन शिविर

– तैयारियां कर ली गयी हैं पूरीसंवाददाता, गोपालगंजजिले में शिक्षक नियोजन के तहत प्रखंड स्तर पर शिक्षक नियोजन शिविर 18 नवंबर को लगेगा. इसकी सूचना पूर्व में ही तिथि व स्थान के साथ घोषित कर दी गयी है. इसकी जानकारी डीइओ सुरेश प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि इसकी सारी तैयारियां भी पूरी कर ली […]

– तैयारियां कर ली गयी हैं पूरीसंवाददाता, गोपालगंजजिले में शिक्षक नियोजन के तहत प्रखंड स्तर पर शिक्षक नियोजन शिविर 18 नवंबर को लगेगा. इसकी सूचना पूर्व में ही तिथि व स्थान के साथ घोषित कर दी गयी है. इसकी जानकारी डीइओ सुरेश प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि इसकी सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं. जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का कार्यक्रम 14 नवंबर से प्रारंभ है. इसका समापन 18 नवंबर को होगा.- प्रखंड स्तर पर लगनेवाले शिविर गोपालगंज- वीएम उच्च विद्यालय, गोपालगंजकुचायकोट – आदर्श मध्य विद्यालय, कुचायकोट (बालक)थावे – मुखीराम उच्च विद्यालय, थावे मांझा – माधव उच्च विद्यालय, मांझाबरौली – उच्च विद्यालय, बरौलीसिधवलिया – उच्च विद्यालय, महम्मदपुर टेकनवासबैकुंठपुर – उच्च विद्यालय, रेवतीथहथुआ- डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय, हथुआउचकागांव – मध्य विद्यालय, उचकागांवफुलवरिया – मध्य विद्यालय, फुलवरिया पंचदेवरी – उच्च विद्यालय, जमुनहां भोरे – गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, भोरे कटेया – कन्या उच्च विद्यालय, कटेयाविजयीपुर – सहयोगी उच्च विद्यालय, विजयीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें