नगर पर्षद व नगर पंचायतों के लिए होना है नियोजन अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे रहे पदाधिकारी व कर्मी – 60 स्थानों के लिए लगा शिविरसंवाददाता, गोपालगंज एमएम उर्दू उच्च विद्यालय तुरकाहां में 14 नवंबर को नगर पर्षद तथा सभी नगर पंचायतों के स्नातक एवं बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के नियोजन के लिए शिविर लगाया गया. पदाधिकारी व कर्मी अभ्यर्थियों की राह देखते रहे, लेकिन जिसकी रिक्ति थी, वह अभ्यर्थी नहीं आये. गौरतलब है कि बाकी शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जिले में प्रारंभ हो गयी है. अपरिहार्य कारणवश यह स्थगित हो गयी थी. नियोजन शिविर 18 नवंबर तक होगा. इसके लिए तिथि तथा स्थान पूर्व में हीं घोषित कर दिये गये हैं. यह बात डीइओ सुरेश प्रसाद ने कही. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कटेया में वर्ग एक से पांच के लिए सात, वर्ग छ: से आठ के लिए दो, नगर पंचायत बरौली में वर्ग एक से पांच के लिए 29 तथा वर्ग छ: से आठ के लिए 12 एवं नगर पर्षद में वर्ग एक से पांच के लिए नौ तथा वर्ग छह से आठ के लिए एक शिक्षक पद रिक्त हैं. कुल 60 रिक्तियों के लिए इससे संबंधित कोई भी अभ्यर्थी शिविर में नहीं पहुंच सके. नगर पंचायत मीरगंज में 14 नवंबर को लगनेवाले शिक्षक नियोजन शिविर के लिए पूर्व से ही कोई स्थान रिक्त नहीं है. डीइओ श्री प्रसाद ने शिक्षक नियोजन शिविर का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये . मौके पर पीओ स्थापना मनोज कुमार, सीओ कटेया अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, बीइओ सुमन सिंह, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, अनुराग, अमित कुमार, अजय सिंह तथा मुस्ताक अहमद आदि थे.
BREAKING NEWS
शिक्षक नियोजन : नहीं आया एक भी अभ्यर्थी
नगर पर्षद व नगर पंचायतों के लिए होना है नियोजन अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे रहे पदाधिकारी व कर्मी – 60 स्थानों के लिए लगा शिविरसंवाददाता, गोपालगंज एमएम उर्दू उच्च विद्यालय तुरकाहां में 14 नवंबर को नगर पर्षद तथा सभी नगर पंचायतों के स्नातक एवं बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के नियोजन के लिए शिविर लगाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement