संवाददाता,
Advertisement
सेल्टर ग्रुप कंपनी 10.8 करोड़ रुपये लेकर हुई फरार
संवाददाता, गोपालगंज:शहर के श्याम सिनेमा रोड में चल रहे नॉन बैंकिंग संस्थान सेल्टर ग्रुप कंपनी अपनी शाखा में ताला बंद कर फरार हो गयी . कंपनी जिले से लगभग 10.8 करोड़ रुपये लेकर चंपत हो गयी है. एक सप्ताह के भीतर दूसरी नॉन बैंकिंग कंपनी जिले से फरार हुई है. एरिश मार्केटिंग कंपनी नामक नॉन […]
गोपालगंज:शहर के श्याम सिनेमा रोड में चल रहे नॉन बैंकिंग संस्थान सेल्टर ग्रुप कंपनी अपनी शाखा में ताला बंद कर फरार हो गयी . कंपनी जिले से लगभग 10.8 करोड़ रुपये लेकर चंपत हो गयी है. एक सप्ताह के भीतर दूसरी नॉन बैंकिंग कंपनी जिले से फरार हुई है. एरिश मार्केटिंग कंपनी नामक नॉन बैंकिंग के द्वारा 19 करोड़ रुपये लेकर भाग जाने के बाद दूसरी घटना ने प्रशासनिक महकमा में बेचैनी बढ़ा दी है. कंपनी में जमा करनेवाले एक दर्जन उपभोक्ता डीएम से मिल कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की अपील की है. डीएम कृष्ण मोहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय कमेटी बना कर जांच का आदेश दिया है. मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवां गांव के विश्वनाथ साह ने डीएम से शिकायत कर कहा है कि वे स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से जुड़े हैं. श्याम सिनेमा रोड में स्थित सेल्टर ग्रुप ऑफ कंपनी, जो वेस्ट बंगाल के वर्धमान जिले के आरए 53 एसएसबी सरानी वर्धमान दुर्गापुर की कंपनी है. इस शाखा में काम कारनेवाले स्थानीय लोगों ने मुङो फंसा कर अधिक रुपये दिलाने के लोभ में 14.3.2013 एवं 18.3.2013 में पांच लाख 73 हजार रुपये जमा करा दिये .
महज पांच साल में दोगुना करने का वादा किया गया थ. लगभग 13 85 लोग लाखों लाख रुपये इस कंपनी में जमा किये. एरिश कंपनी के भागने की सूचना पर जब मैं अपना पैसा निकलवाने के लिए जमा करानेवाले परिचित से कहा तो वे लोग आज कल करते रहे. इस बीच मुङो गुरुवार को पता चला कि शाखा कार्यालय को बंद कर फरार हो चुके हैं. परिचित व्यक्ति अब जान से मार देने की धमकी दे रहा है . एक आकलन के मुताबिक इस कंपनी ने लगभग 10.8 करोड़ से अधिक की राशि लेकर चंपत हो गयी है. अधिसंख्य जमाकर्ताओं को भी कंपनी के फरार होने की सूचना नहीं है.
कृ ष्ण मोहन डीएम गोपालगंज
सेल्टर ग्रुप ऑफ कंपनी के जमाकर्ताओं ने कंपनी के भाग जाने की शिकायत की है. इसकी जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया है. जल्दी ही पूरे मामले का परदाफाश हो जायेगा. इस तरह की चिट फंड कंपनी में पैसा जमा करने से आम लोगों को भी परहेज क रना होगा . साथ ही अगर चिट फंड कंपनी कहीं पैसा वसूल रही है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दे. त्वरित कार्रवाई की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement