हथुआ : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन हथुआ व गोपालगंज अनुमंडलों के केंद्रों पर एक भी निष्कासन नहीं हुआ. हथुआ के नौ व मीरगंज के छह केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई. परीक्षार्थियों की केंद्र के बाहर तलाशी के बाद परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जा रही थी. केंद्र के बाहर तैनात अधिकारी व जवान चौकसी बरत रहे थे, तो अंदर वीक्षक.
Advertisement
पहले दिन नहीं हुआ किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन
हथुआ : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन हथुआ व गोपालगंज अनुमंडलों के केंद्रों पर एक भी निष्कासन नहीं हुआ. हथुआ के नौ व मीरगंज के छह केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई. परीक्षार्थियों की केंद्र के बाहर तलाशी के बाद परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जा रही थी. केंद्र के बाहर तैनात अधिकारी व […]
परीक्षा शुरू होने के बाद ही अधिकारियों के वाहन परीक्षा केंद्रों पर दौड़ने लगे. हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता टीम ने विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. प्रशासन की सख्ती को देख कर छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के बाद अधिकतर अभिभावक दूर चले गये.
एसडीओ, एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, बीडीओ रवि कुमार, इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में परीक्षा का संचालन हुआ. पांच लेयर सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे सभी केंद्रों पर लगाये गये हैं. इसके साथ परीक्षा हॉल में वीक्षक तैनात हैं. पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. अधिकारियों की गाड़ी भी केंद्रों पर भ्रमण कर रही है.
मैट्रिक परीक्षा को लेकर हथुआ व मीरगंज में जाम की समस्या को लेकर सुबह से शाम तक पुलिस बल सड़क पर दिखायी दिया. सर्वाधिक जाम मीरगंज नगर के मुख्य मार्ग व हथुआ के मुख्य मार्ग तथा बाजार में रहा. हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रमुख चौक-चौराहों के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग, टैक्सी-स्टैंड, जलेबिया मोड़ से लेकर गोपाल मंदिर गेट तक व आइटीआइ मोड़ से लेकर टैक्सी स्टैंड तक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
परीक्षा देने जा रहे छात्र और पिता हुए जख्मी
हथुआ. इंपीरियल पब्लिक स्कूल केंद्र पर परीक्षा देने आ रही बाइक सवार एक छात्र अपने पिता के साथ सड़क हादसे में जख्मी हो गयी. कटेया थाने के गौरा बाजार निवासी पीड़ित छात्र पूजा कुमारी व उसके पिता विनोद राम को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सबेया के बढ़ेया गांव के समीप एक वाहन की ठोकर से पिता-पुत्री गिर गये. पिता का सिर फट गया, वहीं छात्रा भी घायल हो गयी. इसी क्रम में हथुआ बीआरसी पर जा रहे मिर्जापुर सीआरसीसी मिथिलेश तिवारी ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. सीआरसीसी ने इलाज करवाने के बाद छात्र को परीक्षा केंद्र पहुंचाया.
जूते पहनने वालों की फजीहत, खाली पैर गये परीक्षा देने
कई परीक्षार्थी जूता पहनकर पहुंचे. सेंटर के गेट पर उन्हें जांच अधिकारियों का सामना करना पड़ा और फजीहत झेलनी पड़ी. जांच के दौरान विभिन्न केंद्रों पर सौ से अधिक के जूते उतरावा दिये गये. इन परीक्षार्थियों को खाली पैर परीक्षा देने जाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement