गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज मं तीन साल की एक बच्ची के गले में चार दिनों से फंसे एक रुपये के सिक्के को सदर अस्पताल के इएनटी डॉक्टर ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को बाहर निकाल दिया. मांझा प्रखंड के जगरनाथा गांव निवासी जैनुल हक की छोटी बेटी रुबीना ने खेलते समय एक रुपये का बड़ा सिक्का निगल लिया, जो उसकी आहार नली में जाकर फंस गया. इसके बाद बच्ची को बेचैनी होने लगी और वह चिल्लाने लगी. परिजनों ने उसे चार दिनों तक इलाज कराने के लिए इधर-उधर निजी डॉक्टरों के यहां भर्ती कराया, लेकिन सबने ऑपरेशन करने की सलाह दी.
पेशे से बच्ची के पिता ऑटो ड्राइवर थे. ऑपरेशन कराने के लिए पैसे तक नहीं थे. इस बीच सदर अस्पताल के इएनटी डॉ श्यामाकांत प्रसाद के पास बच्ची के पिता पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन किये बच्ची के नली से सिक्का को बाहर निकालने की बात कही. करीब ढाई घंटे के मशक्कत के बाद इंडो स्कोपिक (दूरबीन विधि) की सहायता से बच्ची की आहार नली में फंसे सिक्के को बाहर निकाला गया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
डॉ श्यामाकांत प्रसाद ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए कई निजी डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह परिजनों को दी थी. बच्ची के गर्दन पर ऑपरेशन करने का प्रयास भी किया गया था, जिसके कई जगह पर निशान भी मिले. डॉक्टर ने कहा कि यह पहला केस नहीं था, जिसमें बच्ची ने सिक्का निगल लिया. इसके पहले भी गिट्टी, खेलनेवाली गोली आदि सामग्री को बच्चे निगल लेते हैं. ऐसे में बच्चों को खेलने के लिए दिये जानेवाले सामग्री को लेकर अभिभावकों को विशेष ध्यान देने की बात कही.