पंचदेवरी : पैक्स की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म नहीं लिये जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मामला पंचदेवरी के सिकटिया पैक्स का है. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से पैक्स अध्यक्ष आसनारायन चौधरी नये लोगों को सदस्य नहीं बनाना चाहते हैं.
Advertisement
पैक्स की मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ने पर आक्रोश
पंचदेवरी : पैक्स की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म नहीं लिये जाने पर ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मामला पंचदेवरी के सिकटिया पैक्स का है. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों […]
ऑनलाइन आवेदन में स्वीकृत फॉर्मों के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही नया फॉर्म लिया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व बीसीओ दीपू कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हंगामे के कारण प्रखंड कार्यालय के गेट पर घंटों अफरातफरी मची रही. समउर-मीरगंज मुख्यमार्ग करीब दो घंटे तक जाम रहा.
ग्रामीणों का कहना था डेटलाइन निर्धारित किये जाने के बाद सदस्यता फॉर्म जमा करने के लिए प्रतिदिन पैक्स का चक्कर लगाया जा रहा है. वहां न तो पैक्स प्रबंधक मिलते हैं और न ही पैक्स अध्यक्ष. वरीय पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात की तथा फॉर्म लेने का काम शुरू कराया. इसके बाद मामला शांत हुआ. आंदोलनकारियों में रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष केदार भगत, हरेंद्र कुशवाहा, रामाज्ञा शर्मा, मंजय शर्मा, गुड्डू यादव, नागेश्वर कुशवाहा, प्रेमसागर कुशवाहा, भगवान भगत, कृष्णा शर्मा, महेश सिंह, अनिल महतो, बबुना चौहान, भोला साह, अली अख्तर, जैनुद्दीन अंसारी, अजय कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement