गोपालगंज : गोपालपुर थाने के तिवारी खरेया गांव में बुरी तरह से झुलसी महिला की मौत गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके मायकेवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण केरोसिन तेल उड़ेलकर शरीर में आग लगा देने का आरोप लगाया है.
Advertisement
बाइक के लिए जलायी गयी महिला की मौत
गोपालगंज : गोपालपुर थाने के तिवारी खरेया गांव में बुरी तरह से झुलसी महिला की मौत गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके मायकेवालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण केरोसिन तेल उड़ेलकर शरीर में आग लगा देने का आरोप लगाया है. जबकि, मृतका […]
जबकि, मृतका की सास सैयदा खातून ने बताया कि सोमवार की शाम उसकी बेटी सकीना खातून से बच्चे ने पानी पीने के लिए मांगा. उसने अपने मां नूर तारा खातून से पानी मांगने को कहा.
इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और नूर तारा ने घर में घूसकर केरोसिन डालकर आग लगा ली. नूरतारा के पिता असगर अली के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बाइक के लिए पहले विवाद किया. उसके बाद सास सैयदा खातून ने बहू के शरीर पर केरोसिन डाली तो उसकी ननद सकीना और चंदा ने आग लगा दी.
इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नगर थाना के मौजेखास एकडेरवा गांव के असगर अली की बेटी नूरतारा खातून (25 वर्ष) की शादी चार साल पहले गोपालपुर थाने के तिवारी खरेया गांव के फिरोज आलम के साथ हुई थी. छह माह पूर्व उसका पति फिरोज दुबई नौकरी के लिए चला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement