28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट स्ट्रोक से जादोपुर में किसान की हुई मौत, जानलेवा बनी गर्मी

गोपालगंज : पिछले तीन दिनों से आसमान में बादलों की घेराबंदी होने के बाद भी बारिश नहीं हो रही. बादल किसानों को ललचाकर निकल जा रहे है. उधर, भीषण गर्मी से राहत बादल भी नहीं दिला पा रहे. शरीर पर सूर्य की किरण पड़ते ही बेचैनी बढ़ जा रही है. उधर, हिट स्ट्रोक के कारण […]

गोपालगंज : पिछले तीन दिनों से आसमान में बादलों की घेराबंदी होने के बाद भी बारिश नहीं हो रही. बादल किसानों को ललचाकर निकल जा रहे है. उधर, भीषण गर्मी से राहत बादल भी नहीं दिला पा रहे. शरीर पर सूर्य की किरण पड़ते ही बेचैनी बढ़ जा रही है. उधर, हिट स्ट्रोक के कारण जादोपुर में किसान की मौत हो गयी. किसान के परिजनों ने बताया कि जादोपुर के हरेंद्र सिंह (50 वर्ष) शुक्रवार की दोपहर अपने खेतों में काम कर रहे थे.

अचानक वे गर्मी से छटपटा उठे. घर पहुंचकर परिजनों से गर्मी लगने की बात कही. परिजन उन्हें स्नान कराने की तैयारी कर रहे थे, तब तक उनकी मौत हो गयी. हालांकि परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉ पीसी सिन्हा ने मृत घोषित कर दिया. हिट स्ट्रोक से मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
पिछले 17 दिनों से 42 से ऊपर बना रहा तापमान
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि चार जून से अधिकतम पारा 42 से नीचे नहीं आ रहा तो न्यूनतम पारा 30 से नीचे नहीं आ रहा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.6 तो न्यूनतम 31.1 डिग्री रहा. आर्द्रता 26 से 77 फीसदी के बीच रही. पूर्वी हवा के नमी लेकर पहुंचने से लोग पसीना से तर-बतर रहे.
बादलों की आवाजाही के बीच 43.6 डिग्री रहा दिन का पारा
बादलों के आवाजाही से दो डिग्री घटा अधिकतम तापमान
किसानों को ललचाकर निकल जा रहे बादल, बूंदा-बांदी की संभावना
चक्रवात में फंसा मॉनसून
मौसम विज्ञानी के अनुसार, पूर्वी हवा बंगाल की खाड़ी से बादलों को लेकर आ रही है, लेकिन बादलों के नहीं रुकने के कारण बारिश नहीं हो रही. मॉनसून अब और देर से आने की संभावना है. गुजरात में बने चक्रवात के कारण मॉनसून केरल और दक्षिणी तमिलनाडु से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. इसके चलते अब यहां जुलाई के पहले हफ्ते से ही बारिश शुरू हो सकती है. पहले यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि गोपालगंज में 25 जून तक मॉनसून आ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें