21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारूद बनानेवाले पाउडर से भरा ट्रक हाइवे पर पलटा

महम्मदपुर : पंजाब से बारूद बनानेवाला पाउडर लेकर असम के गुवाहाटी जा रहा ट्रक महम्मदपुर में ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर व खलासी घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन वनवे हो गया. […]

महम्मदपुर : पंजाब से बारूद बनानेवाला पाउडर लेकर असम के गुवाहाटी जा रहा ट्रक महम्मदपुर में ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर व खलासी घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन वनवे हो गया.

सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ विजय सिंह व महम्मदपुर पुलिस ने एहतियातन ट्रक की सुरक्षा बढ़ा दी है. पंजाब के मोगा शहर के ड्राइवर गुरप्रीत और खलासी रीठा सिंह ने बताया कि पंजाब से सेना कैंप गुवाहाटी के लिए बारूद बनानेवाला पाउडर लेकर जा रहे थे. शुक्रवार की सुबह में महम्मदपुर ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
दोनों ड्राइवर व खलासी घायल हो गये. आसपास के लोग पहुंचे तो शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए भर्ती कराया. घायल ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में बारूद होने की सूचना ग्रामीणों को दे दी गयी थी, जिसके कारण बारिश से बचाने के लिए तिरपाल से पूरा ट्रक ढक दिया गया. अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था.
वहीं, हादसे के बाद ओवरब्रिज पर परिचालन को वनवे कर दिया गया. इससे वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा. इसके कारण अधिकतर गाड़ियां बाइपास से होकर निकलने लगी, जिससे महम्मदपुर में जाम की समस्या गंभीर हो गयी. हाइवे पर जाम में पूर्व विधायक मंजीत सिंह, पर्यटकों और प्रशासन की गाड़ियां फंसी रहीं. भीषण गर्मी और जाम के कारण बस यात्रियों को परेशानी हुई. स्थानीय पुलिस के जाम को खत्म कराने का प्रयास नहीं करने से देर शाम तक वाहनों का जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें