मांझा : एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह ट्रक ने जदयू जिलाध्यक्ष के वाहन में टक्कर मार दी. घटना तब हुई, जब जिलाध्यक्ष व गोपालगंज लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी चुनावी कार्यक्रम के तहत बैकुंठपुर जा रहे थे.
Advertisement
ट्रक ने जदयू जिलाध्यक्ष की गाड़ी में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जिलाध्यक्ष व एनडीए प्रत्याशी
मांझा : एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह ट्रक ने जदयू जिलाध्यक्ष के वाहन में टक्कर मार दी. घटना तब हुई, जब जिलाध्यक्ष व गोपालगंज लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी चुनावी कार्यक्रम के तहत बैकुंठपुर जा रहे थे. थाना क्षेत्र के कोईनी एवं दानापुर गांव के बीच एनएच 28 पर जिलाध्यक्ष के स्कॉर्पियो में […]
थाना क्षेत्र के कोईनी एवं दानापुर गांव के बीच एनएच 28 पर जिलाध्यक्ष के स्कॉर्पियो में ट्रक ने टक्कर मार दिया. इससे स्कॉर्पियो में सवार जदयू जिलाध्यक्ष व एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन घायल हो गये.
घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिलाध्यक्ष का वाहन दानापुर के पास ट्रक से साइड लेकर आगे निकलने लगी. इसी बीच स्कॉर्पियो के आगे बकरी आ जाने से ट्रक में स्कॉर्पियों टकरा गयी. जिलाध्यक्ष का स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
स्कॉर्पियो में सवार जदयू जिलाध्यक्ष के साथ जदयू के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन मांझी भी घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया. मौके पर पहुंचकर अंचल पदाधिकारी शाहिद कौशल, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने घटना की जानकारी ली तथा ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement