आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव एक विवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित शव छोड़कर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही चली वैसे ही नारायणपुर के समीप मायकेवालों ने शव को रोक दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर करने लगे.
Advertisement
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव एक विवाहिता की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित शव छोड़कर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही चली वैसे ही नारायणपुर […]
बाद में पुलिस ने उसके देवर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हो गये. मृतका रेखा देवी बतायी जाती है, जो पेरहाप गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी थी.
हालांकि घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका का मायके नारायणपुर में है. मृतका के पिता उपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले उसके दामाद धर्मेंद्र सिंह ने उसके पुत्री रेखा के साथ मारपीट की थी और मारपीट कर घर से निकाल दिया था. होली के दिन रेखा को उसका देवर जितेंद्र लेकर मायके से ससुराल गया था.
धर्मेंद्र सिंह रांची में काम करता था. वह रविवार की शाम पांच बजे घर से यह कह कर निकला वह रांची जा रहा है. इधर जब उसके छोटे भाई जितेंद्र ने उससे कहा कि रांची जाना था तो कहते हम बाइक से छोड़ देते लेकिन उसने बाइक की जरूरत नहीं समझी. रविवार की रात रेखा का गला घोट कर हत्या कर दी.
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. जांच की जद में उसका पति भी आ रहा है. घटना को लेकर कई तरह की अन्य चर्चाएं भी हो रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर इस घटना को देखा जा रहा है. गांव के ही दो लड़कों को भी जांच की जद में रखा गया है. पुलिसिया जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
10 दिन पहले मायके वालों ने ससुरालवालों का एक वीडियो वायरल किया : 10 दिन पहले रेखा के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उसमें 50 हजार रुपया और चेन की मांग की गयी थी. मृतका के पिता उपेंद्र सिंह ने बताया कि 50 हजार रुपया और दो भर की सिकरी की मांग की गयी थी, जिसमें वह 50 हजार रुपया दिये थे, जिससे उनके दामाद ने बाइक खरीदी थी.
सिकरी को लेकर अक्सर मारपीट किया करता था. उपेंद्र सिंह ने बताया कि उसका दामाद ही उसकी पुत्री का हत्यारा है. हालांकि वह घटना के बाद से ही फरार है. इस मामले में मृतका के पिता उपेंद्र सिंह के बयान पर सहार थाने में ससुर, दामाद, देवर तथा दोनों गोतनी को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement