Advertisement
हवा चली या बूंद पड़ी, काट दी जा रही है बिजली
गोपालगंज : भले ही जिला के सभी घरों में बिजली पहुंच गयी, लेकिन आज भी बिजली मौसम के रहमो-करम पर चल रहा है. हालात यह है कि हवा और बारिश की बूंद से ही बिजली बीमार हो जा रही है. बुधवार को सुबह नौ बजे के हवा चलने लाग और रुक-रुक बूंदा-बांदी होने लगी. उसके […]
गोपालगंज : भले ही जिला के सभी घरों में बिजली पहुंच गयी, लेकिन आज भी बिजली मौसम के रहमो-करम पर चल रहा है. हालात यह है कि हवा और बारिश की बूंद से ही बिजली बीमार हो जा रही है. बुधवार को सुबह नौ बजे के हवा चलने लाग और रुक-रुक बूंदा-बांदी होने लगी. उसके साथ ही विभाग आपूर्ति इप कर दिया और शाम पांच बजे आपूर्ति चालू की गयी. पूरे दिन उपभोक्ता बिजली के लिये परेशान रहे.
यह पहली दफा नहीं है बल्कि हवा और बारिश के स्थिति में बिजली बंद करना ट्रेंड बन गया है. हालात यह है कि हवा की रफ्तार यदि 10 किमी प्रति घंटा भी हों तो बिजली बाधित करना आम बात है. इसका कारण है जर्जर तार. दो-चार बूंद पड़ते ही या तो कहीं फाल्ट आ जाता है. सवाल उठता है कि मौसम के भय से कब तक आपूर्ति बाधित होती रहेगी.
जर्जर तार और जमाने के पोल से विभाग भी भयभीत : जिला की 40 फीसदी तार और पोल जर्जर है. जिसके कारण तार टूटने और शॉट-सर्किट की घटनायें होना आम बात है. बुधवार को बारिश से पूरे दिन बिजली नहीं मिली. हालात यह रहा कि शहर के कुछ फीडरों में रुक-रुककर बिजली आयी.
देहात क्षेत्र में तो हाल ही बुरा रहा. सबसे बुरा हाल बरौली क्षेत्र का रहा. यहां बिजली कर्मी से लेकर अधिकारी तक बारिश में खर्राटे भरते रहे. किसी ने मोबाइल उठाना भी उचित नहीं समझा. बिजली न देने का सबसे बड़ा कारण जर्जर तार और पोल है जो विभाग को भी भयभीत कर रखा है. सवाल यह है कि आखिर जिला में बिजली मौसम के रहमों करम पर कब तक चलेगी.
क्या कहता है विभाग
बिजली की सप्लाइ नियमित हो, इसके लिये हमेशा प्रयास है. बारिश से शॉर्ट-सर्किट की घटनाएं आम बात है. लेकिन उसे तत्काल ठीक कराकर आपूर्ति बहाल कर दी जा रही है. तेज हवा चलने पर सावधानी के तौर बिजली आपूर्ति बाधित की जाती है.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, गोपालगंज.
अब मिलेगी निर्बाध बिजली पावर सबस्टेशन बनकर तैयार
उचकागांव . उचकागांव प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब पूरे प्रखंड में जल्द ही निर्बाध बिजली मिलेगी. इसको लेकर बिजली कंपनी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. नॉर्थ बिहार पावर सप्लाइ कंपनी ने सांखे खास पंचायत में पावर सब स्टेशन के निर्माण का काम पूरा कर लिया है. अब पूरे प्रखंड में एक साथ निर्बाध बिजली की सप्लाइ की जायेगी.
कंपनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए फीडर का कार्य पूरा करने के लिए काम कर रही है. वहीं बिजली कंपनी द्वारा पूराने एवं जर्जर तारों को बदलकर नये सिरे से तार तथा अन्य सामान को बदला जा रहा है. प्रखंड में एक साथ बिजली सप्लाइई के लिए हो रहे प्रयास से इलाके के लोगों में भी खुशी का माहौल है.
14 पंचायतों की 182 गांव में बिजली सप्लाइ के लिए बिजली कंपनी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कभी स्थिति ऐसी रहती थी कि एक ही गांव के आधे क्षेत्र में बिजली रहती थी, जबकि आधे गांव में अंधेरा रहता था. अब लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
उचकागांव प्रखंड में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पुराने एवं जर्जर तारों को बदलकर एक साथ बिजली सप्लाई शुरू की जायेगी.
बबलु कुमार, जेइ, उचकागांव
तीन जगहों से होती थी बिजली की सप्लाइ
प्रखंड के 14 पंचायतों को तीन हिस्से में बांट कर बिजली की सप्लाइ की जाती थी. इसमें फुलवरिया, मीरगंज तथा थावे पावर सब स्टेशन से पूरे प्रखंड में बिजली की सप्लाई की जाती थी. जिसके कारण कई बार लोगों को बड़ी घटनाओं का सामना भी करना पड़ता था. वहीं, विभाग को भी पूरे प्रखंड में बिजली सप्लाइ के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement