सिधवलिया : थाना क्षेत्र के बखरौर गांव के प्राथमिक विद्यालय बखरौर नया टोला के शिक्षकों के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीश तिवारी द्वारा इसी गांव के नंदकिशोर प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया कि वह विद्यालय में पहुंचे तथा कांटा दिखा कर गाली -गलौज करने लगे. महिला शिक्षकों के साथ र्दुव्यवहार करने लगे. मना करने पर बोले कि ये मेरी जमीन है . मुङो रंगदारी में 10 हजार रुपये दो. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.