हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के गहनी के एक युवक की गुरुवार की रात यूपी के कानपुर के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृत युवक गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह था. बताया जाता है कि दीपक अपने चचेरे […]
पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के गहनी के एक युवक की गुरुवार की रात यूपी के कानपुर के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृत युवक गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह था. बताया जाता है कि दीपक अपने चचेरे भाई किसान सिंह व गांव के ही मित्र राजकुमार पड़ित के साथ दिल्ली कमाने जा रहा था. गुरुवार की सुबह ही वह घर से निकला था. गोरखपुर से ट्रेन पकड़ कर सब दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. ट्रेन में काफी भीड़ होने से दीपक गेट पर खड़ा होकर जा रहा था. रात करीब 11:30 बजे ट्रेन जैसे ही कानपुर स्टेशन से आगे निकली, वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. दीपक को गिरते हुए देख उसका भाई चिल्लाने लगा.इसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी.ट् रेन के रुक जाने के बाद जब वे घटना स्थल पर पहुंचे तो दीपक बेहोश पड़ा हुआ था.
पास में क्रॉसिंग पर कार्यरत गेटमैन ने एंबुलेंस को सूचना दी. इसके बाद इलाज के लिए दीपक को कानपुर स्थित लाला लाजपत राय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर,घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उसकी मां शारदा देवी बार-बार बेटे का नाम लेकर बेहोश हो जा रही थी. पिता ब्रह्मदेव सिंह व छोटे भाई संजय कुमार(आठ वर्ष) का रो-रो कर बुरा हाल था. दीपक परिवार का एकमात्र सहारा था. दिल्ली के लिए घर से निकलते समय दीपक ने अपनी मां से दीवाली में घर आने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement