हाथ-पैर बांधकर मक्के के खेत में फेंका, फिर खिलाया जहर
Advertisement
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
हाथ-पैर बांधकर मक्के के खेत में फेंका, फिर खिलाया जहर बंगाल के बाद मुजफ्फरपुर में पुलिस ने की छापेमारी गोपालगंज : शहर के आंबेडकर चौक से 27 अगस्त को मीरअलीपुर की अगवा तीन युवतियों की तलाश में पुलिस ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. युवतियों […]
बंगाल के बाद मुजफ्फरपुर में पुलिस ने की छापेमारी
गोपालगंज : शहर के आंबेडकर चौक से 27 अगस्त को मीरअलीपुर की अगवा तीन युवतियों की तलाश में पुलिस ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. युवतियों के अगवा होने के बाद बंगाल में पुलिस को लोकेशन मिली थी. पुलिस बंगाल के लिए रवाना हुई तब मुजफ्फरपुर में सुराग मिला. पुलिस अधीक्षक राशिद जमां द्वारा गठित विशेष टीम गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंची और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है. पुलिस को अबतक की कार्रवाई में अगवा करनेवाले युवकों की पूरी कुंडली मिल चुकी है. पुलिस ने युवतियों की बरामदगी के लिए कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखा है. युवतियों के बरामदगी होने के बाद अपहरणकांड का खुलासा हो पायेगा. उधर, चार दिनों से युवतियों की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. परिजनों ने सकुशल बरामदगी करने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों से गुहार लगायी है.
शहर में भी खाक छान रही पुलिस : युवतियों के अपहरण होने के मामले में शहर के विभिन्न इलाकों में भी पुलिस सुराग तलाश रही है. पुलिस को आशंका है कि अगवा करनेवाले युवकों का तार शहर से जुड़ा है. लाइनर की भूमिका किसने निभायी, किस वाहन से उसे ले जाया गया, इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की है. परिजनों ने कहा कि अपहरण के बाद से युवतियों की मोबाइल भी स्वीच ऑफ है. अपहर्ता कौन है, इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. परिजनों ने नगर थाने में घटना के एक दिन बाद 28 अगस्त को अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement