11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज : बिना टेंडर के किया 10 लाख का काम

तत्कालीन डीएम ने बैरिकेडिंग कर ग्रीन पट्टी बनाने का दिया था निर्देश संवेदक ने बिना टेंडर के ही तत्कालीन डीएम के निर्देश पर कर दिया काम कलेक्ट्रेट की दीवार व सड़क के बीच की गयी लोहे की बैरिकेडिंग गोपालगंज : नगर पर्षद का एक और गड़बड़झाला सामने आया है, जिसमें बिना टेंडर के ही संवेदक […]

तत्कालीन डीएम ने बैरिकेडिंग कर ग्रीन पट्टी बनाने का दिया था निर्देश
संवेदक ने बिना टेंडर के ही तत्कालीन डीएम के निर्देश पर कर दिया काम
कलेक्ट्रेट की दीवार व सड़क के बीच की गयी लोहे की बैरिकेडिंग
गोपालगंज : नगर पर्षद का एक और गड़बड़झाला सामने आया है, जिसमें बिना टेंडर के ही संवेदक ने करीब 10 लाख रुपये का काम कर दिया.
मालूम हो कि करीब साल भर पहले तत्कालीन डीएम ने नगर पर्षद को कलेक्ट्रेट के दक्षिण दिशा की दीवार से सटी खाली जगह पर पश्चिम गेट से लेकर पूर्व की तरफ सामने की दीवार खत्म होने तक बैरिकेडिंग कर ग्रीन पट्टी बनाने का निर्देश दिया था. इसके बाद नगर पर्षद इस काम का जिम्मा एक संवेदक को सौंपा और बिना टेंडर के ही संवेदक ने लोहे की बैरिकेडिंग व पेंटिंग सहित फर्श का काम पूरा कर लिया.
साथ ही पूर्वी व पश्चिमी छोर पर एक-एक शौचालय सह पेशाब घर का निर्माण भी करा दिया. लेकिन, ग्रीन पट्टी के तहत इसमें फूल-पौधे नहीं लगाये गये. अब सवाल यह उठता है कि आखिर बिना टेंडर के ही संवेदक ने करीब 10 लाख रुपये का काम कैसे कर दिया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अब इस कार्य का टेंडर होने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
जाम से जूझ रहे राहगीर
कलेक्ट्रेट की दीवार से सटी खाली जगह पर लोहे की बैरिकेडिंग होने के बाद अब बाइकों को चालक कलेक्ट्रेट रोड में ही खड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा बैरिकेडिंग के बाद सड़क पर ही ठेले व खोमचे की दुकानें सज रही हैं.
इससे प्रतिदिन सड़क पर जाम लग रहा है और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. इस जाम में कचहरी जानेवाले वाहन, कोर्ट के वाहन, जिला प्रशासन के वाहन, स्कूली वाहन सहित अन्य राहगीरों के वाहन फंस रहे हैं. इससे परेशानी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्वी छोर पर बना शौचालय सह पेशाब घर को बंद कर दिया गया है. इससे लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है.
क्या कहते हैं चेयरमैन
तत्कालीन डीएम की संचिका में लोहे की बैरिकेडिंग व ग्रीन पट्टी बनाने का निर्देश दिया गया है. उसके आधार पर कार्य कराया गया है.
हरेंद्र चौधरी, चेयरमैन, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें