Advertisement
इलाके में मासूमों को अकेले नहीं छोड़ रहे लोग
मासूम की हत्या के बाद रो रहीं गांव की गलियां भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव में तीन वर्षीय मासूम अनिकेत के अपहरण के बाद हुई हत्या में भले ही शामिल सास बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हो. लेकिन रकबा गांव में आज भी मातम का माहौल है. गांव के […]
मासूम की हत्या के बाद रो रहीं गांव की गलियां
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव में तीन वर्षीय मासूम अनिकेत के अपहरण के बाद हुई हत्या में भले ही शामिल सास बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हो. लेकिन रकबा गांव में आज भी मातम का माहौल है. गांव के लोग दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस चौकीदारों के जरिये गांव की हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
पुलिस इस कांड में सास-बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं, फिर भी इस कांड में वैज्ञानिक तरीके से जांच चल रहा ताकि कोई और शामिल हो तो सामने आये. गांव में इस तरह की मानवता को शर्मसार करने वाले अपराध से इलाके के लोग दहल उठे हैं. घर से बाहर बच्चों को अकेले नहीं छोड़ा जा रहा है.
हालत यह है कि भयभीत लोग बच्चों को लेकर काफी गंभीर हो उठे हैं. मासूम बच्चे की हत्या के पीछे का राज क्या है इसको लेकर अब चिंतित हैं. गांव के लोगों ने पुलिस से अपील किये है कि हत्यारों को स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा दिलायी जाये, ताकि दोबारा किसी की हिम्मत नहीं करें कि मासूमों की हत्या करें.
मृतक के घर पर की गयी पुलिस की तैनाती
रकबा गांव में हुए मासूम के अपहरण के बाद हत्या के मामले में गांव की ही दो महिलाओं के नाम सामने आने के बाद मृतक अनिकेत घर पर दो चौकीदारों की तैनाती कर की गयी है. दोनों चौकीदार 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
पुलिस का तर्क है कि वादी और आरोपित दोनों एक ही गांव के हैं. घटना के बाद लोगों के बीच गुस्सा है. इसे देखते हुए एहतियातन चौकीदारों की ड्यूटी दी गयी है. इसक अलावा गश्ती दल को भी गांव में पूरे दिन में तीन बार गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. गांव में पुलिस बल अलग से कैंप कर रहा हैं. गांव की हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
परिजन एक बाइक मिस्त्री का बार-बार ले रहे नाम : घटना के बाद बच्चे के पिता धर्मवीर गोंड के बयान पर पुलिस ने रुक्मिणी कुंवर और लालमुनि देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया. घटना के कारण के पीछे परिजनों ने बताया है कि 10 दिन पहले ओमप्रकाश गुप्ता के परिवार का एक सदस्य जो कि बाइक मिस्त्री है.
अक्सर धर्मवीर के घर के पास तेज गति से बाइक ले जाता था. इस कारण धर्मवीर ने अपने घर के पास एक स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर दिया. इसी बात को लेकर उसी बाइक मिस्त्री को धर्मवीर थप्पड़ मारा था. इसका बदला लेने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. परिजन बार-बार बाइक मिस्त्री का नाम ले रहे हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ कहने से परहेज कर रही है.
आखिर क्या है बंद कमरे का राज : मासूम हत्याकांड में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. परिजनों की मानें, तो आरोपित महिलाओं के घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरा है जो बंद पड़ा है.
जिस दिन अनिकेत का अपहरण हुआ था उस दिन गांव के लोगों ने एक-एक घर की तलाशी ली थी. ओमप्रकाश गुप्ता के घर की तलाशी भी ली गयी थी. लेकिन उस कमरे को नहीं खोला गया था. रविवार को जब एफएसएल की टीम नमूना एकत्रित करने पहुंची और बंद कमरे का दरवाजा खोलने की बात कही गयी, तो चाबी नहीं होने की बात कह कर दरवाजे को नहीं खोला गया. परिजनों के मुताबिक बंद दरवाजे के पीछे कुछ-न-कुछ राज छुपा है.
नमूनों को भेजा गया मुजफ्फरपुर
अनिकेत हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से की जा रही जांच के लिए रविवार को एफएसएल की टीम रकबा पहुंची थी. टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किये थे. बाद में नमूनों को भोरे पुलिस को सौंप दिया गया था. वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद नमूनों को जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जांच में काफी सहूलियत होगी.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव निवासी धर्मवीर गोंड का तीन वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार सुबह के नौ बजे खेलते खेलते अचानक गायब हो गया था.
काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं अता पता नहीं चला. बाद में इसकी सूचना भोरे पुलिस को दी गयी. शनिवार की सुबह बच्चे का शव धर्मवीर के भाई के घर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. शव मिलते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा करने के साथ ही पूरे दिन भोरे चारमुहानी को जाम रखा था.
देर शाम डॉग स्क्वायड के आने के बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस मामले में धर्मवीर के बयान पर पुलिस ने उसी गांव के ओमप्रकाश गुप्ता की मां रुक्मिणी कुंवर और उसकी पत्नी लालमुनि देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को रविवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement