बैकुंठपुर : थाना क्षेत्र के मंगरूछपरा बघार स्थित में तिलहुदस औधड़ बाबा के मठिया से सटे बंसवाड़ी में रामप्रवेश की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. लेकिन अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार दो वर्षो से लड़की के यहां युवक का आना-जाना था. युवक बेंगलुरु में जींस पैंट पर कढ़ाई का काम करता था. कमाई लड़की के पीछे उड़ाता था. प्रेम प्रसंग का सिलसिला दो वर्ष पूर्व थावे मेले में घूमने के दौरान से शुरू हुआ था. लड़की के परिजन पहले भी कई बार अपना विरोध जताया था. युवक लड़की के पड़ोसी चमनपुरा के भोला राय के यहां चचेरी फुआ के आता-जाता था.
21 मई को लड़की का तिलक जाना था. शादी तय थी. इसी बीच जब युवक लड़की से मिलने 19 मई को उसके घर पहुंचा. इसकी भनक मिलते ही परिजनों ने पहले तो उसकी खूब पिटाई की, फिर चाकू गोद-गोद कर हत्या कर दी. तब से लड़की सहित अन्य परिजन घर छोड़ कर फरार हैं.
युवक की दादी शिव कुमारी कुंवर द्वारा घटना की जानकारी दी गयी है. इसमें लड़की के परिजन दीनानाथ प्रसाद, संजय प्रसाद व जितेंद्र प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है. मालूम हो कि मृतक रामप्रवेश मूलत : बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाला भरथियां निवासी अनाथ युवक था.
आरोपित फरार है. थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है. पर, आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.