36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकचालक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

कुचायकोट : दो ट्रकों के आपस में सटने के विवाद में एक एक चालक को दूसरे चालक ने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. घायल ट्रकचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. पीड़ित चालक ने मारपीट करने व वाहन का शीशा तोड़ने को […]

कुचायकोट : दो ट्रकों के आपस में सटने के विवाद में एक एक चालक को दूसरे चालक ने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. घायल ट्रकचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित चालक ने मारपीट करने व वाहन का शीशा तोड़ने को लेकर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें यूपी के कानपुर जिले के महराजपुर थाने के बड़ागांव प्रेमपुर के ट्रकचालक अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपने ट्रक पर बाइक लादकर हरिद्वार से दरभंगा गया था, दरभंगा से ट्रक खाली कर वापस लौट रहा था. जब वह कुचायकोट के बेलबनवा एनएच 28 के समीप पहुंचा तो एनएच 28 पर जाम लगा हुआ था. वह अपना ट्रक खड़ा कर शीशा साफ करने लगा. तभी दूसरा ट्रक उसके ट्रक को रगड़ते हुए चला गया. कुछ दूरी पर दूसरे ट्रक चालक ने वाहन रोका और उसके पास आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हमलावर ट्रक चालक के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे. इन लोगों ने मारपीट की और ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया. शोर करने पर आसपास के लोग आये तो हमलावर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें