27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में देख रही थी टीवी, रेत दिया गला

मरा समझकर महिला को घर में छोड़कर आरोपित हुआ फरार गोपालगंज : विशंभरपुर थाने के विजयीपुर गांव में सोमवार को अपने घर में टीवी देख रही महिला की गला रेत दी गयी. पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े पड़ोसी ने वारदात को अंजाम दिया. चाकू से गला रेतने के बाद महिला को मरा समझकर अपराधी भाग निकला. […]

मरा समझकर महिला को घर में छोड़कर आरोपित हुआ फरार

गोपालगंज : विशंभरपुर थाने के विजयीपुर गांव में सोमवार को अपने घर में टीवी देख रही महिला की गला रेत दी गयी. पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े पड़ोसी ने वारदात को अंजाम दिया. चाकू से गला रेतने के बाद महिला को मरा समझकर अपराधी भाग निकला. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला की शरीर से अधिक खून गिर जाने के कारण स्थिति चिंताजनक बतायी है. सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. पीड़ित महिला नंदकिशोर पंडित की 35 वर्षीया पत्नी रीमा देवी हैं.
पुलिस ने घटना के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल महिला के परिजनों ने बताया कि रीमा देवी के पति विदेश में रहते हैं. घर में महिला अपने बच्चों के साथ टीवी देख रही थी. इसी बीच पड़ोस के रामसेवक महतो घर में घुस गया और रीमा देवी से किसी सामग्री की मांग की. महिला किचेन से सामान लेकर जैसे ही बाहर आयी रामसेवक ने मुंह दबाकर चाकू से गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह आराम से भाग निकला.
पुलिस ने दर्ज किया महिला का बयान : विशंभरपुर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती महिला का बयान दर्ज किया. पुलिस ने महिला के बयान पर पड़ोस के ही रामसेवक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस विवाद में हत्या का प्रयास किया गया. पुलिस ने विजयीपुर गांव में पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.
रामसेवक की तलाश में पुलिस का छापा : महिला की गला रेतकर फरार हुए विजयीपुर गांव के नामजद आरोपित रामसेवक महतो की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. घटना के दिन ही विशंभरपुर थाने की पुलिस ने गांव में पहुंचकर तलाश में छापेमारी की. रामसेवक महतो की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई करने की बात कही है. गांव के लोगों से भी कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की गयी है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
महिला का बयान दर्ज कर फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. कार्रवाई के लिए गांव के लोगों से भी सहयोग करने की अपील की गयी है. पुलिस गिरफ्तारी नहीं होने पर वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी.
कैलाश कुमार, थानाध्यक्ष, विशंभरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें