35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 करोड़ चाहिए, मिले सिर्फ 100 करोड़

विगत एक माह से खाली था बैंक का खजाना 90 फीसदी एटीएम में नहीं था कैश गोपालगंज : एसबीआई ने कैश मिलते ही विभिन्न बैंकों और एटीएम में कैश भेजने का काम शुरू कर दिया है. आरबीआई ने एसबीआई को सौ करोड़ रुपये भेजा है. फिलहाल चार दिनों तक लोगों को इस कैश से राहत […]

विगत एक माह से खाली था बैंक का खजाना

90 फीसदी एटीएम में नहीं था कैश
गोपालगंज : एसबीआई ने कैश मिलते ही विभिन्न बैंकों और एटीएम में कैश भेजने का काम शुरू कर दिया है. आरबीआई ने एसबीआई को सौ करोड़ रुपये भेजा है. फिलहाल चार दिनों तक लोगों को इस कैश से राहत मिलेगी. आरबीआई द्वारा भेजे गये नोट की यह खेप अब भी कम है. यह राशि खाताधारकों को कितनी राहत दिला पायेगी, कहना मुश्किल है. गौरतलब है कि विगत पंद्रह दिनों से एसबीआई का चेस्ट खाली था. 90 फीसदी एटीएम में कैश गायब थे. रोज लंबी कतार लगाने के बाद भी खाताधारकों को वापस लौटना पड़ता था.
शादी-विवाह का माहौल और व्यवसाय दोनों को नोट की कमी ने चौपट करके रख दिया. मांग और आवश्यकता को देखते हुए एसबीआई ने आरबीआई से सात सौ करोड़ रूपये की मांग की थी जो एक माह के ट्रांजैक्शन के लायक थी, लेकिन इसके बदले महज सौ करोड़ रुपये ही आरबीआई भेज पाया है.
ऐसे में पांच से छह दिनों तक ही लोगों को मनमाना कैश मिल सकता है. फिलहाल सुकून की बात यह है कि शुक्रवार से ही लोगों के कैश की जरूरतें बैंक पूरी करने का काम शुरू कर दिया है.
अहले सुबह से एटीएम में लगती है लाइन : कैश लेने के लिए विगत एक पखवारे से एटीएम में लोग अहले सुबह से कतार में खड़े होते हैं. बिना नाश्ता भोजन के पूरे दिन कतार में रहने के बावजूद भी अधिकांश लोग बिना कैश वापस लौट जाते हैं. कुछ ऐसा हीं हाल बैंक शाखाओं का भी है. शुक्रवार को भी विभिन्न एटीएम और बैंक में कैश की किल्लत बनी रही.
आईडीबीआई, आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक की कई एटीएम शुक्रवार को खुली तो थीं लेकिन कैश नहीं था. आईडीबीआई एटीएम में चार घंटे खड़े होने के बाद राकेश कुमार ने बताया कि वे कैश की बाट जोहते रहे लेकिन आखिरकार उन्हें कैश नहीं मिला जबकि पूरे दिन एटीएम खुली रही. ऐसा ही हाल शहर में लगभग पांच सौ उपभोक्ताओं का रहा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सभी काउंटर पर रुपये भेजवा दिये गये हैं. एटीएम में भी साढ़े चार करोड़ से अधिक पैसे डाले गये हैं. फिलहाल खाताधारकों का आॅन डिमांड पेमेंट किया जा रहा है लेकिन और कैश नहीं मिला तो चार-दिन बाद फिर स्थिति गड़बड़ होगी.
संजीव कुमार सिंह, मुख्य शाखा प्रबंधक, एसबीआई, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें