घना कोहरा छाने से हुई भारी परेशानी
Advertisement
कश्मीर में बना पश्चिमी विक्षोभ, 18-19 रहेगा काेल्ड-डे
घना कोहरा छाने से हुई भारी परेशानी गोपालगंज : कोहरे व सर्द हवाओं के बीच बुधवार को शहरवासियों को ठंड से जूझना पड़ा. बादलों के बीच से झांकते सूर्य ने कुछ तापमान बढ़ाया, लेकिन सर्दी का सितम कम नहीं हुआ. अभी लोगों को ठंड से फिलहाल निजात नहीं मिलनेवाली है. कोहरे का कहर भी जारी […]
गोपालगंज : कोहरे व सर्द हवाओं के बीच बुधवार को शहरवासियों को ठंड से जूझना पड़ा. बादलों के बीच से झांकते सूर्य ने कुछ तापमान बढ़ाया, लेकिन सर्दी का सितम कम नहीं हुआ. अभी लोगों को ठंड से फिलहाल निजात नहीं मिलनेवाली है. कोहरे का कहर भी जारी रहेगा. पश्चिम से आ रही सर्द हवा के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दफ्तर व आवश्यक कार्य से घर से निकले लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जनवरी माह में लगातार 23वें दिन तक ठंड का प्रकोप दिखा़ इससे पहले जनवरी, 2011 में लगातार 10 दिनों तक ऐसी स्थिति रही थी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. जम्मू-कश्मीर के उत्तरी भाग में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 18 जनवरी को बर्फ गिरने के साथ ही बारिश होने की संभावना है. यदि ऐसा हुआ तो वहां से होकर आनेवाली बर्फीली हवा ठंड व गलन और बढ़ायेगी़
पश्चिमी विक्षोभ झटका देने को तैयार
पिछले दिनों की तुलना में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि जरूर हुई, लेकिन राहत नहीं मिली है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की मानें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 14.1 व न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों तापमान के बीच महज 8.1 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस था. अनुमान है कि कश्मीर में बर्फ गिरने और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18-19 जनवरी को तापमान गिर सकता है.
घने कोहरे के कारण बिजली आपूर्ति पर पड़ा असर
कोहरे का असर बिजली आपूर्ति पर पड़ रहा है. दिसंबर माह में शहर में बिजली की मांग 25 से 37 मेगावाट के करीब थी, जो जनवरी में 45 मेगावाट तक पहुंच चुकी है. सहायक अभियंता ने कहा कि कोहरे के कारण ट्रिपिंग के मामले सामने आ रहे हैं. अफसर और कर्मचारी इसे ठीक करने में लगातार काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement