27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेवरी में 23 किलोमीटर लंबी बनेगी मानव शृंखला

पांच जोनल मजिस्ट्रेट संभालेंगे कमान पंचदेवरी : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए आगामी 21 जनवरी को बनायी जानेवाली वाली मानव शृंखला को लेकर डीएम के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास को लेकर बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति द्वारा मंगलवार को सभी स्थानीय पदाधिकारियों […]

पांच जोनल मजिस्ट्रेट संभालेंगे कमान

पंचदेवरी : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए आगामी 21 जनवरी को बनायी जानेवाली वाली मानव शृंखला को लेकर डीएम के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास को लेकर बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति द्वारा मंगलवार को सभी स्थानीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया.बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शृंखला के रूट चार्ट व नियमों से अवगत कराते हुए पूर्वाभ्यास से संबंधित कई जानकारियां भी दीं.
बीडीओ ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार पंचदेवरी में 23 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी.पूरब में डेरवां पुल के पास से पश्चिम में यूपी सीमा से सटे परसौनी तक तथा उत्तर में भी सीमा से सटे कोईसा खुर्द से दक्षिण में भगवतीनगर बाजार तक शृंखला का विस्तार होगा.इसके लिए प्रत्येक 200 मीटर पर एक को-ऑर्डिनेटर एक किमी पर सेक्टर ऑफिसर तथा पांच किमी पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे.को-ऑर्डिनेटर के रूप में शिक्षक सेक्टर ऑफिसर के रूप में हेडमास्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी.मानव शृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र को पांच जोन में विभाजित किया गया है.
इसके लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट लगाये जायेंगे.बीडीओ व सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी सुपर जोनल की कमान संभालेंगे.बीडीओ ने बताया कि पूर्वाभ्यास को लेकर सबको निर्देशित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें