गोपालगंज : शहर स्थित गोपालगंज क्लब के परिसर में मंगलवार की देर शाम स्वतंत्रता सेनानी स्व फूलदेव बाबू जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हुआ. जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि शंकर तिवारी ने फीता काट कर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया. टूर्नामेंट में अंडर 15 और मेंस के सिंगल्स व डबल्स के मुकाबले खेले जायेंगे. फाइनल मुकाबला आठ जनवरी को खेला जायेगा. सभी मैच गोपालगंज क्लब के इंडोर स्टेडियम में खेले जायेंगे.
टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहरों के 50 से भी अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, उद्घाटन के बाद स्टेडियम में अंडर 15 डबल्स के करीब 10 मुकाबले खेले गये. अंपायरिंग व स्कोरिंग का काम अब्दुस सलाम, प्रकाश दीप कमल संजय, टीएन श्रीवास्तव, राजन कुमार पांडेय, कुमार तरुण भानू आदि ने निभाया.
मौके पर विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रेमनाथ मिश्र, शैलेंद्र तिवारी, क्लब के अध्यक्ष प्रो विक्रमा राय, क्लब के सचिव भानू प्रताप शाही, प्रो टीएन सिंह, अधिवक्ता परवेज हसन, राजीव सिंह , सुधाकर कुमार, मो सारिक इमाम, परमात्मा सिंह व जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.