ब्लू व्हेल’ गेम की चपेट में आये बच्चों का होगा इलाज
Advertisement
सदर अस्पताल में खुला काउंसेलिंग वार्ड
ब्लू व्हेल’ गेम की चपेट में आये बच्चों का होगा इलाज राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत खुला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज : अगर आपका लाडला भी सुसाइड गेम ‘ब्लू व्हेल’ खेल रहा है, तो सतर्क हो जाएं. बिना देर किये अपने लाडले को सदर अस्पताल में स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आएं. […]
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत खुला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र
गोपालगंज : अगर आपका लाडला भी सुसाइड गेम ‘ब्लू व्हेल’ खेल रहा है, तो सतर्क हो जाएं. बिना देर किये अपने लाडले को सदर अस्पताल में स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आएं. विशेषज्ञ डॉक्टरों का सही उपचार आपके बच्चों का जीवन बचा सकता है. जी हां, सदर अस्पताल में जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लू व्हेल गेम को लेकर प्रशिक्षित डॉक्टर व काउंसेलर को तैनात किया गया है. मुजफ्फरपुर में इसी माह मिले ब्लू व्हेल गेम के शिकार पांच बच्चों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मानसिक रोगियों के जीवन को बचाने के लिए इन्हें खास तरह से प्रशिक्षण दिया गया है. जिला स्वास्थ्य मानसिक केंद्र में डॉ एसपी राय, डॉ शशि रंजन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रत्नेश पांडेय को तैनात किया है.
क्या है ब्लू व्हेल गेम : ब्लू व्हेल सुसाइड चैलेंज गेम बच्चों का ब्रेनवॉश कर उनकी भावनाओं को भड़काता है. इस गेम में 50 टास्क हैं. गेम खेलने वालों को प्रतिदिन एक अजीबोगरीब टास्क पूरा करना होता है. यह गेम ऑनलाइन होता है.
सामने का व्यक्ति नहीं दिखता है, लेकिन उनके इशारे पर इस गेम को खेला जाता है.
नि:शुल्क है इलाज की सुविधा : जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक रोगियों की इलाज व काउंसेलिंग बिल्कुल नि:शुल्क है. मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति की ओपीडी से पर्ची बनवाने के बाद काउंसेलिंग होगी. इलाज की जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ मनो रोग चिकित्सक उपचार करेंगे.
बच्चों की इन हरकतों पर रखें नजर
बच्चे का गुमसुम रहना और चोरी से इंटरनेट का इस्तेमाल करना
आधी रात को अचानक मकान की छत पर चले जाना
अकेले में हॉरर मूवी देखना, किसी को देख कर छिपा लेना
माता-पिता व टीचर के साथ गलत व्यवहार करना
घर के जानवर को नुकसान पहुंचाना, बार-बार मारना
समय रहते इलाज कराएं : एसीएमओ
अपर चिकित्सा मुख्य पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि समय रहते मानसिक रोगों का इलाज संभव है. ब्लू व्हेल गेम भी मानसिक रोग है. मानसिक रोग से कोई भी व्यक्ति ग्रसित हो सकता है. जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement