Advertisement
प्रार्थना के साथ प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी शुरू
गोपालगंज : शहर से लेकर गांवों में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है. मसीही समुदाय के लोग अपने-अपने घरों की सफाई व सजावट के काम में जुट गये हैं. तिरविरवा का कैथोलिक, कैलेसिया, चर्च और हथुआ के सवेया स्थित गुड सेफर्ड चर्च में भी सजावट व साफ-सफाई हो रही है. चर्च, स्कूल सहित अन्य […]
गोपालगंज : शहर से लेकर गांवों में क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गयी है. मसीही समुदाय के लोग अपने-अपने घरों की सफाई व सजावट के काम में जुट गये हैं. तिरविरवा का कैथोलिक, कैलेसिया, चर्च और हथुआ के सवेया स्थित गुड सेफर्ड चर्च में भी सजावट व साफ-सफाई हो रही है.
चर्च, स्कूल सहित अन्य स्थानों पर में आकर्षक चरनी बनायी जा रही है. शहर में क्रिसमस का बाजार भी सजना शुरू हो गया है. दुकानों में लोग चरनी बनाने व घरों को सजाने के लिए सजावट के सामान के अलावा कपड़े व अन्य आवश्यक चीजों की खरीदारी कर रहे हैं. लोग दुकानों व होटलों में आकर्षक केक बनाने का ऑर्डर भी दे रहे हैं.
इधर, क्रिसमस संदेश के तरह-तरह का कार्ड भी बाजार में बिक रहे हैं. बाजार में तरह-तरह के सांता क्लाज हर साइज में उपलब्ध हैं. इसके अलावा क्रिसमस ट्री भी कई साइज में उपलब्ध है. क्रिसमस ट्री सजाने के लिए आकर्षक घंटी व गिफ्ट भी बिक रहे हैं. क्रिसमस को लेकर मसीही युवा व बच्चों का उत्साहित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement