परेशानी. हिमालय की तराई से चली ठंडी हवा से बढ़ी ठंड, सता रही शीतलहर
Advertisement
और गिरेगा तापमान, छायेगा कोहरा
परेशानी. हिमालय की तराई से चली ठंडी हवा से बढ़ी ठंड, सता रही शीतलहर शीतलहर के कारण शाम होते ही खाली हो जाती है सड़क गोपालगंज : पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चलने वाली सर्द हवाएं मैदानी क्षेत्रों को ठंडा करने लगी हैं. यह उत्तर पश्चिमी हवा शहर में 14.3 किलोमीटर की रफ्तार से चल […]
शीतलहर के कारण शाम होते ही खाली हो जाती है सड़क
गोपालगंज : पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चलने वाली सर्द हवाएं मैदानी क्षेत्रों को ठंडा करने लगी हैं. यह उत्तर पश्चिमी हवा शहर में 14.3 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. ठंडी हवा ने जिले में ठंड बढ़ा दी है. पिछले दो दिनों से शीतलहर चल रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन सिंह ने बताया कि ऊपरी सतह पर चक्रवात के कारण उस लेयर पर नमी का प्रतिशत अधिक है. यही कारण है कि ऊपरी सतह पर मौजूद धुएं व धूल के कण संगठित होकर धुंध बना रहे हैं
जो सूर्य के प्रकाश का पृथ्वी पर आने में बाधक बना हुआ है.
इसलिए दिन ठंडा हो रहा है. यह स्थिति 20 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है. आकलन के मुताबिक फिलहाल हवाओं का यही रुख जारी रहेगा, जिसके चलते तापमान में और गिरावट आयेगी. अगले दो-तीन दिनों में इसके 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. चूंकि हवाओं में पर्याप्त नमी है, इसलिए सुबह-शाम कोहरे छाया रहेगा. मौसम के इस बदलाव के बीच शनिवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लोगों को अलाव का इंतजार : नगर पर्षद ने अब तक अलाव का इंतजाम नहीं किया है. आंतरिक बजट से अलाव जलाने की व्यवस्था हर साल होती है. न लकड़ी, न तेल का ही इंतजाम नहीं हुआ है. स्टेशन, बस स्टैंड, सदर अस्पताल, पुलिस लाइन, शहर के चौक-चौराहों पर ठंड से लोग कांप रहे हैं. ऐसे में लोग खुद ही जगह-जगह से इधर-उधर से लकड़ी इकट्ठा करके अलाव जला रहे हैं.
जिले के पांच दिनों के तापमान पर एक नजर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
11 दिसंबर 26.9 14.8
12 दिसंबर 28.2 14.6
13 दिसंबर 27.9 15.0
14 दिसंबर 27.1 14.2
15 दिसंबर 24.6 11.3
सरसों, मटर व आलू को बचाने की जरूरत
इस मौसम में सरसों, मटर, चना व आलू की फसलों को बचाने की जरूरत है. सिपाया कृषि केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरसों के पौधे में चितकबरा, सुरंगक व माहू कीट लगने की आशंका रहती है. ऐसे में फसलों पर क्लोरपाइरीफस का एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. मटर में बुकनी रोग लग सकता है. कोहरे में आलू को झुलसा रोग से बचाने के लिए 0.15 से 0.2 फीसदी मैंगोजेब जिनेट का छिड़काव करें.
पूरे जिले के लिए 50 हजार का बजट
ठंड से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने महज 50 हजार रुपये का आवंटन किया है. इसमें 25-25 हजार की राशि हथुआ और सदर अनुमंडल को आवंटित कर दी गयी है. इस राशि से 14 प्रखंडों के सभी चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का आदेश भी जारी किया गया है. यह राशि शहरी क्षेत्र को छोड़ कर दिया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह ने बताया कि राशि आवंटन के साथ ही अलाव जलाने को कहा गया है.
कंबल के लिए चार लाख का आवंटन
ठंड की शुरुआत दो दिनों से हुई है. हालांकि, कंबल बांटने के लिए चार रुपये का आवंटन सरकार से मिला है. दोनों अनुमंडल को 1.5 लाख तथा एक लाख रुपया जिला नजारत को सौंपा गया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि अगले सप्ताह में इसी तरह ठंड बना रहा तो कंबल बांटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement