मीरगंज : पिता के शराब की लत ने उसकी बेटी के सपनों को तोड़ दिया और तिलक होने के बाद उसके घर बेटी की बरात नहीं आयी. तिलक के दिन ही नशे में धुत लड़की के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तिलक चढ़ने के बावजूद लड़के ने शराबी के घर में शादी करने से इन्कार कर दिया. लड़की के गांव में लोग इंतजार करते रहे,
लेकिन बरात नहीं पहुंची. बताया गया कि सोनगढ़वा के साहेबगंज डेरवा के हीरालाल यादव के पुत्र वरुण कुमार यादव की शादी देवरिया जिले के बंतूल के मिश्रौली गुनी टोला के चंद्रमा यादव की पुत्री इंदु कुमारी से तय हुई थी. तिलक व विवाह की तिथि क्रमश: 19 व 23 नवंबर को सुनिश्चित थी. कार्ड बंट गये. बीते 19 नवंबर को तिलक समारोह भी हो गया, लेकिन शादी नहीं हो सकी. क्योंकि, तिलक के दिन जब लड़की के पिता चंद्रमा यादव तिलक चढ़ाने जा रहे थे
तो उसी दौरान नशे की हालत में मीरगंज पुलिस ने एकडंगा मोड़ से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ससुर के जेल जाने की खबर से भड़के वरुण ने शराबी के यहां शादी करने से इन्कार कर दिया और कहा कि किसी भी हाल में शादी नहीं करूंगा. वहीं, लड़के वरुण के पिता हीरालाल यादव ने बताया कि उनका बेटा वरुण साहेबगंज डेरवा में दवा का व्यवसाय करता है. ससुर के शराब पीने के कारण उसने शादी से इन्कार कर दिया. उधर, इस मामले में वधू पक्ष द्वारा दहेज के लिए शादी से इन्कार करने का आरोप लगाया जा रहा है.