27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी से प्रतिदिन तीन सौ ट्राॅली निकल रहा सफेद बालू

गोलमाल. विभाग ने घाटों का नहीं किया टेंडर गोपालगंज : गंडक नदी का दियारा अपराध के लिए विख्यात है. यहां की रेत पहले जंगल पार्टी के गैंगवार से लाल होती रही है. अब माओवादियों की बढ़ती पैठ ने दियारे को सहमा दिया है. बालू माफियाओं के लिए गंडक नदी सेफ जोन बनी हुई है. माफिया […]

गोलमाल. विभाग ने घाटों का नहीं किया टेंडर

गोपालगंज : गंडक नदी का दियारा अपराध के लिए विख्यात है. यहां की रेत पहले जंगल पार्टी के गैंगवार से लाल होती रही है. अब माओवादियों की बढ़ती पैठ ने दियारे को सहमा दिया है. बालू माफियाओं के लिए गंडक नदी सेफ जोन बनी हुई है. माफिया सिस्टम से सेटिंग कर प्रतिदिन तीन सौ ट्राॅली सफेद बालू का खनन कर मुंह मांगी रकम पर बेच रहे हैं. आज बालू बाजार में सोने की रेट पर बिक रहा है. सितंबर 2017 में प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बाजार से बालू आउट है.
बाजार में सफेद बालू की डिमांड इन दिनों न सिर्फ घर बनाने बल्कि ईंट-भट्ठे के संचालन के लिए भी है. बालू की किल्लत का लाभ यहां माफिया उठा रहे हैं. माफियाओं के नेटवर्क के आगे प्रशासन का कद बौना साबित हो रहा है. जादोपुर थाना क्षेत्र के मलाही टोला तथा जगीरी टोले में धड़ल्ले से बालू का खनन पिछले 15 दिनों से हो रहा है. विभाग के जिम्मेदार अधिकारी खामोश हैं.
हाईवे पर बालू लदे ट्रकों को जब्त करने का कोरम पूरा किया जा रहा है, जबकि नदी से हो रहे अवैध खनन की तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं है.
मुंह मांगी रेट पर बालू माफिया कर रहे आपूर्ति
िपछले तीन वर्षों से नहीं हो रहा टेंडर
बालू घाटों का टेंडर पिछले तीन वर्षों से नहीं हो रहा है. तकनीकी गड़बड़ी और कानूनी अड़चन के कारण टेंडर की प्रक्रिया हर बार खटाई में पड़ जा रही है. बिना टेंडर के गंडक नदी की छाती से प्रतिदिन बालू निकल रहा है. पूरी तरह से अवैध होने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में निराशा देखा जा रहा है.
खनन से तबाही मचा सकती है नदी
दियारे के जानकार लोगों का कहना है कि गंडक नदी से जहां-तहां से बालू का खनन हो रहा है, जिससे बाढ़ के दिनों में खनन वाले स्थान पर नदी तबाही मचा सकती है. बांध के पास हो रहे खनन से बांध को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. इस पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो आनेवाली बरसात में इसका परिणाम इलाके के लोगों को भुगतना पड़ेगा.
तत्काल कार्रवाई कर दर्ज होगी प्राथमिकी
गंडक नदी में खनन के संदर्भ में जब जिला खनन पदाधिकारी परमानंद साह से संपर्क स्थापित किया गया, तो उन्होंने कहा कि दियारे में बालू खनन की जानकारी विभाग को नहीं है. अगर खनन हो रहा है, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें