मिश्रौली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना
Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में यूपी के युवक की मौत
मिश्रौली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना भोरे : मिश्रौली गांव के पास सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर […]
भोरे : मिश्रौली गांव के पास सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृत युवक यूपी का रहनेवाला रमाकांत गुप्ता बताया जाता है.
वह भोरे थाना क्षेत्र के खदही स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था. वह अपने रिश्तेदार सुनील गुप्ता के साथ बाइक से सिसई लालाछापर पोखरा होते हुए यूपी के देवरिया जिलांतर्गत खामपार थाना क्षेत्र के अपने गांव परोहा की तरफ जा रहा था. मिश्रौली गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में यूपी के रमाकांत गुप्ता को गंभीर चोट पहुंची और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दुर्घटना में घायल दूसरे युवक सुनील गुप्ता को भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement