गोपालगंज : गंडक नदी के खतरनाक छठ घाटों की बैरिकेडिंग करायी गयी है. जिला प्रशासन ने पहले से चिह्नित छठ घाटों पर बैरिकेडिंग कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है. स्थानीय गोताखोर के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही भगवान भास्कर को अर्घ देने की अपील की गयी है. वहीं, गंडक नदी के अलावा दाहा नदी, छाड़ी नदी आदि जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षित अर्घ दिलाने की व्यवस्था की गयी है.
Advertisement
खतरनाक छठ घाटों की हुई बैरिकेडिंग, स्थानीय गोताखोर तैनात
गोपालगंज : गंडक नदी के खतरनाक छठ घाटों की बैरिकेडिंग करायी गयी है. जिला प्रशासन ने पहले से चिह्नित छठ घाटों पर बैरिकेडिंग कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है. स्थानीय गोताखोर के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही भगवान भास्कर को अर्घ देने की अपील […]
खतरनाक घाटों पर न जाने की अपील :गंडक नदी के छठ घाट में गहराई अधिक होने के कारण आंशिक रूप से खतरनाक माना गया है. प्रशासन ने निर्देश दिया है कि खतरनाक घाटों के संपर्क पथ से ही मजबूत बैरिकेडिंग की जाये. साइनेज के माध्यम से खतरनाक घाट होने की सूचना देनी है. प्रशासन ने खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग के अंदर नहीं जाने की अपील की है. एसडीएम ने बताया कि प्रशासन सभी घाटों पर तैयारी कर रहा है. गंडक नदी के जल स्तर में कमी हो रही है.
ये हैं घाट खतरनाक
डुमरिया घाट, मंसरिया घाट, प्योरपुर घाट, खोरमपुर घाट, सलेहपुर घाट, बलुही बाजार घाट, बलुवन सागर घाट, जादोपुर घाट, विशुनपुरा घाट, ईटवा पुल घाट, सासामुसा घाट.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
गंडक नदी के किनारे सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग करायी गयी है. . यहां गोताखोर के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
शैलेश दास, एसडीओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement