बरौली : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए मंगलवार को बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में 30 अक्तूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य एवं नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए अभियान चलेगा. इस क्रम में उन्होंने प्रतिनिधियों से इस वर्ष एक जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध कराने के प्रति पहल करने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के क्रम में मतदाता सूची में नये नाम जोड़े जायेंगे और गलत नामों को सुधारा जायेगा.
साथ ही फर्जी नाम एवं मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाये जाने का कार्य किया जाना है. ऐसे में राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि मतदान केंद्र पर बीएलओ को नामित किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में ड्रॉप बॉक्स रखने की व्यवस्था की गयी है. आवेदक विहित प्रपत्र में आवश्यक कागजात के साथ अपना आवेदन ड्रॉप बॉक्स में भी डाल सकते हैं. इस कार्य में आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों, महिला समूह, एएनएम, स्कूलों के शिक्षकों का सहयोग लिया जायेगा.
स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें 18 वर्ष पूर्ण किये युवाओं का नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, भाजपा नेता शेर साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन आजाद, राजद अध्यक्ष इमरान आलम, नुरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.