Advertisement
ससुराल से लौट रहे ठेकेदार को मारी गोली
मीरगंज के सबेया मोड़ के पास हुई घटना हथुआ : ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार ठेकेदार के साथ लूटपाट की गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. घटना रविवार की दोपहर में मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ के समीप हुई. घायल ठेकेदार को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल से सदर […]
मीरगंज के सबेया मोड़ के पास हुई घटना
हथुआ : ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार ठेकेदार के साथ लूटपाट की गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी. घटना रविवार की दोपहर में मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ के समीप हुई. घायल ठेकेदार को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अपराधियों ने घायल ठेकेदार से मोबाइल, सोने की चेन लूट ली है. पुलिस ने बताया कि मांझा थाना क्षेत्र के जफर टोला निवासी रामचंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र दुलदुल साह अपनी ससुराल रूपनचक आये थे.
ससुराल से लौटने के क्रम में रास्ते में पूर्व से घात लगा कर मौजूद अपराधियों ने ओवरटेक कर
बाइक लूटने का प्रयास किया. अपराधियों ने बाइक लूटने में असफल होने पर पैर में गोली मार दी. इधर, वारदात की सूचना मिलते ही मीरगंज के थानाध्यक्ष, हथुआ के इंस्पेक्टर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले को लेकर घायल ठेकेदार के बयान पर चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तेयाज अहमद ने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली चलायी. बाइक और ठेकेदार के पास मौजूद रुपये बच गये हैं. पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सभी अपराधियों की हुई पहचान
वारदात के बाद पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है. घायल ठेकेदार ने हुलिया से अपराधियों की पहचान करने का दावा किया है. उधर, पुलिस ने सीमावर्ती जिला सीवान के विभिन्न थानों से भी संपर्क किया है. पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर लिये जाने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement