फुलवरिया : प्रखंड के बथुआ बाजार में होनेवाले महावीरी मेले को लेकर प्रशासन कमर कस ली है. महावीरी मेले को लेकर बथुआ बाजार के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. इस ऐतिहासिक मेले में एक दर्जन से भी अधिक अखाड़े पहुंचते हैं. इसे लेकर बथुआ बाजार के पंचायत भवन पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने की. बैठक में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि महावीरी मेले में उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उपद्रवियों पर सीसीटीवी कैमरे और फेस रिकोडायजर से निगरानी की जायेगी. बैठक में सीओ रामानंद सागर ने सभी इलाकों में महावीरी जुलूस के दौरान पुलिस गश्ती बढ़ाने की बात कही. वहीं बीडीओ कृष्णा राम ने बताया कि जुलूस में किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाने जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार है.
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि साजिद अंसारी, मुखिया नसीम मियां, पैक्स अध्यक्ष आफताब आलम, सुभाष प्रसाद, प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्ण प्रसाद, दिनेश साहु, लालबहादुर सिंह सहित सभी अखाड़ा समितियों के लाइसेंसधारी व अन्य मौजूद थे.