गड़बड़झाला. भोरे व्यापार मंडल की वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा
Advertisement
स्कैन कर बना डाली फर्जी वोटर लिस्ट
गड़बड़झाला. भोरे व्यापार मंडल की वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा सहकारिता विभाग व्यापार मंडल के चुनाव की तैयारी में जुटा है. इस चुनाव में व्यापक फर्जीवाड़ा वोटर लिस्ट बनाने में किये जाने का खुलासा हुआ है. भोरे के मामले में अधिकारियों का कारनामा सामने आ गया है. गोपालगंज : भोरे प्रखंड व्यापार मंडल की […]
सहकारिता विभाग व्यापार मंडल के चुनाव की तैयारी में जुटा है. इस चुनाव में व्यापक फर्जीवाड़ा वोटर लिस्ट बनाने में किये जाने का खुलासा हुआ है. भोरे के मामले में अधिकारियों का कारनामा सामने आ गया है.
गोपालगंज : भोरे प्रखंड व्यापार मंडल की वोटर लिस्ट की मूल कॉपी को माफियाओं ने गायब कर कंप्यूटर से स्कैन कर जाली लिस्ट तैयार कर विभाग में लगा दी. यह सबकुछ अधिकारियों की मिलीभगत से संभव हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने जाली वोटर लिस्ट की बदौलत चुनाव कराने की तैयारी कर ली है. वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा कर 28 वोटरों का नाम मूल सूची से स्कैन कर हटाने के बाद दूसरे का नाम शामिल किया गया है. सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर कर्मियों ने वर्ष 2012 की मूल वोटर लिस्ट खोज निकाली. जब मूल वोटर लिस्ट सामने आयी, तो अधिकारियों के होश उड़ गये. इस वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा सामने आया है.
अब विभाग की कार्रवाई पर लोगों की नजर टिकी है.भोरे प्रखंड के बनकटा जागीरदारी पैक्स अध्यक्ष राघव प्रसाद ने जब 2012 की वोटर लिस्ट विभाग से मांग कर देखा, तो इसमें व्यापक धांधली सामने आयी. उन्होंने इसकी शिकायत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ से की. जब कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो जिला सहकारिता पदाधिकारी से शिकायत कर वर्ष 2012 की वोटर लिस्ट और 2017 में बनायी गयी फर्जी वोटर लिस्ट की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी. पैक्स अध्यक्ष की शिकायत पर विभाग ने वोटर लिस्ट की मूल कॉपी खोजने में सफलता पायी है. सहकारिता विभाग ने जिले के 14 प्रखंडों के व्यापार मंडलों का चुनाव कराने की तिथि घोषित कर दी है. यह चुनाव आगामी 17 अक्तूबर को होना है. इसके लिए नामांकन सात अक्तूबर को होगा. वोटर लिस्ट में शामिल होनेवाले ही वोट देंगे. इस चुनाव को लेकर सेटिंग-गेटिंग शुरू है. इस सेटिंग में अकेले भोरे ही नहीं और भी प्रखंडों में फर्जीवाड़ा की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement