राहत. आठ दिनों से शहर को मिल रही थी रोटेशन में बिजली
Advertisement
पावर ट्रांसफॉर्मर में आया ‘पावर’, शुरू हुई सप्लाई
राहत. आठ दिनों से शहर को मिल रही थी रोटेशन में बिजली गोपालगंज : शनिवार को हजियापुर पावर ट्रांसफॉर्मर में ‘पावर’ आने के साथ ही शहर में बिजली की नियमित सप्लाई शुरू हो गयी है. इसके साथ ही रोटेशन की समस्या से भी मुक्ति मिल गयी है. बता दें कि पिछले शनिवार को हजियापुर पावर […]
गोपालगंज : शनिवार को हजियापुर पावर ट्रांसफॉर्मर में ‘पावर’ आने के साथ ही शहर में बिजली की नियमित सप्लाई शुरू हो गयी है. इसके साथ ही रोटेशन की समस्या से भी मुक्ति मिल गयी है. बता दें कि पिछले शनिवार को हजियापुर पावर सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. विभाग द्वारा मंगलवार को नया ट्रांसफॉर्मर मंगा लिया गया और इसे लगाने का काम शुरू कर दिया गया. तीन दिनों के प्रयास के बावजूद जब नया लगा हुआ ट्रांसफॉर्मर चार्ज न हो सका तो आखिरकार विभाग को छपरा से अभियंताओं की टीम बुलानी पड़ी. शुक्रवार की रात्रि पावर ट्रांसफॉर्मर को अभियंताओं की टीम ने ठीक कर इसे विधिवत चालू कर दिया.
शनिवार की सुबह से नये पावर ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई शुरू कर दी गयी है. बता दें कि पिछले शनिवार से विभाग द्वारा रोटेशन में शहर को बिजली दी जा रही थी. रोटेशन में बिजली मिलने के कारण शहर का फीडर तीन व चार, जादोपुर एवं थावे के 35 हजार उपभोक्ताओं को 5 -6 घंटे बिजली मिल रही थी. पर्व के अवसर पर कम बिजली मिलने से उपभोक्ता परेशान थे. नये पावर ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई शुरू होने के बाद पहले दिन शहरवासियों को 18 घंटे बिजली मिली.
35 हजार को मिल रही थी 5- 6 घंटे बिजली
दुर्गापूजा में मिलेगी निर्बाध बिजली
पावर ट्रांसफॉर्मर ठीक करा लिया गया है. रोटेशन खत्म करते हुए नियमित सप्लाई शुरू कर दी गयी है. प्रयास है कि दुर्गापूजा में शहर से गांव तक निर्बाध बिजली मिले. इसके लिए टीम तैनात की गयी है.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement