तीन गिरफ्तार, ट्रक और दो बाइक समेत 7800 बोतल शराब जब्त
Advertisement
पुलिस व शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़
तीन गिरफ्तार, ट्रक और दो बाइक समेत 7800 बोतल शराब जब्त गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के अरार गांव में बुधवार की रात पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में शराब के धंधे में संलिप्त एक युवक को गोली लग गयी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लोगों को […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के अरार गांव में बुधवार की रात पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में शराब के धंधे में संलिप्त एक युवक को गोली लग गयी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य सरगना समेत अन्य माफिया अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले.
पुलिस ने इस कार्रवाई में हरियाणा से ट्रक में लायी जा रही 7800 बोतल अंग्रेजी शराब, मोबाइल व दो बाइकें बरामद की हैं. गुरुवार को एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हरियाणा के सोनीपत का ड्राइवर दिनेश कुमार, नगर थाने के सरेया मुहल्ले के निवासी रंजन कुमार और छपरा के समीर शामिल हैं. सरसों तेल में छिपा कर शराब की खेप लायी गयी थी. अरार
पुलिस व शराब माफियाओं…
स्थित कब्रिस्तान में उतारने की सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया था. शराब तस्कर 10 से 12 की संख्या में थे और हथियारों से लैस थे. पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची, तो शराब माफियाओं ने पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. एसपी ने पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में किसी के घायल होने की बात से इन्कार किया है. अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शराब किसकी है और मुख्य सरगना कौन है. पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में तीन नामजद समेत अज्ञात माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
एसपी ने कहा कि पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए शराब माफियाओं से लोहा लिया. नगर थाना पुलिस की यह बड़ी सफलता है. छापेमारी में शामिल नगर थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement